आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा के खिलाफ मुरादाबाद मे एफआईआर दर्ज

मुस्लिम मसाईल को लेकर पिछले कुछ दिनों से केन्द्र सरकार व हिंदू संगठनों पर तल्ख तेवर व सख्त लहज़ा अख्तियार वाले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा के विरुद्ध मुरादाबाद मे एफआईआर दर्ज की गई है।उन पर मुरादाबाद मे रविवार को हिंदू राष्ट्र के हिमायतियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने को लेकर दिये गये बयान पर मुरादाबाद के नागफनी थाने मे धारा 153a, 295a और 505 के अंतर्गत मुकदमा लिखा गया है।मौलाना तौकीर रज़ा मुस्लिम मसलों को लेकर 15 मार्च को निकलने वाली तिरंगा यात्रा की तैयारियों के संबंध मे रविवार को मुरादाबाद पहुंचे थे।वहां मौलाना ने प्रेसकांफ्रेंस के दौरान केन्द्र सरकार से लेकर हिंदू संगठनों पर काफी तीखा हमला बोला था।उन्होंने देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के हिमायतियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की बात कही थी।मौलाना ने कहा था कि अलग खालिस्तन की मांग करने वालों पर जब देशद्रोह का मुकदमा हो सकता है तो फिर हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर क्यों नहीं?इसके साथ मौलाना ने कहा था कि जब हिंदू राष्ट्र की मांग उठाई जा सकती है तो फिर मुस्लिम युवा अलग मुस्लिम राष्ट्र की आवाज़ भी बुलंद कर सकते हैं।मौलाना तौकीर के इन्हीं बयानों को आधार बनाते हुए पुलिस ने नागफनी थाने मे दरोगा ओमपाल की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है।मौलाना तौकीर पर दो धर्मों के बीच वैमनस्य और शत्रुता फैलाने के आरोप मे यह मुकदमा हुआ है।इससे पहले बरेली मे भी मौलाना ने दो बार मुस्लिम मसाईल को लेकर मुखर रूख अपनाते हुए केन्द्र सरकार व हिंदू संगठनों पर करारा हमला किया था और उन्होंने 15 मार्च को बरेली से दिल्ली तक तिरंगा यात्रा का ऐलान किया था