दिव्यांग विवाहिता से मारपीट करने में सास,ससुर तथा देवर पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।

मेरापुर। थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में शनिवार को दिव्यांग विवाहिता संगीता देवी यादव को सास, ससुर तथा देवर ने मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने उसे इलाज हेतु सी एच सी मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। प्रकरण में देर रात मेरापुर पुलिस ने पिता की तहरीर पर तीन नामजद आरोपितों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में छापेमारी की,पर सभी आरोपित घर में ताला डालकर फरार हो गये।

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला नैन (भोलेपुर) निवासी रामदुलारे यादव ने अपनी दिव्यांग पुत्री संगीता देवी यादव के ससुर मान सिंह, सास मीना देवी, देवर विक्रम निवासी ग्राम रामनगर थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

तहरीर के अनुसार पीडित की पुत्री संगीता देवी यादव ने एक वर्ष पूर्व उक्त आरोपित मानसिंह के पुत्र रोहित के साथ प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद दंपति गुजरात प्रांत के अहमदाबाद में हंसी खुशी रहे।
उसके बाद दम्पति में कलह होने लगी तो एक योजना के तहत पति रोहित उसे उसके मायके नगला नैन छोड़कर स्वयं अहमदाबाद नौकरी पर चला गया।
तब से संगीता मायके में ही रह रही थी।
शनिवार को संगीता के चचिया ससुर धीरेंद्र ने संगीता को फोन कर गांव रामनगर बुलाया। शनिवार की शाम करीब 3:00 बजे संगीता देवी अपनी ससुराल ग्राम रामनगर पहुंचीं तो संगीता के ससुर मानसिंह,सास मीना देवी तथा देवर विक्रम ने संगीता देवी के ऊपर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया जिससे मेरी पुत्री संगीता के नाक की हड्डी व दांत टूट गए और शरीर पर गंभीर चोटें आ गईं। घटना के समय परिवार के लोग मौके पर खड़े रहे लेकिन किसी ने मेरी पुत्री को बचाने का प्रयास नहीं किया।
मेरी पुत्री को आरोपित मरणासन्न अवस्था में आरसीसी मार्ग पर फेंक कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पंहुची डायल 112 पुलिस ने आरसीसी मार्ग पर गंभीर अवस्था में घायल पड़ी संगीता को पुलिस ने सीएचसी मोहम्मदाबाद में उपचार हेतु भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने संगीता को लोहिया के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच संकिसा चौकी प्रभारी अच्छे लाल पाल के सुपुर्द कर दी।
विवेचक ने बताया कि सभी आरोपित मकान में ताला डालकर भाग गये हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।