अमृतपुर थाना क्षेत्र में होली के पर्व त्यौहार पर अलग-अलग गांव में हुई मारपीट चले लाठी-डंडे फटे सर लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग पुलिस हिरासत में*

अमृतपुर थाना क्षेत्र में होली के पर्व त्यौहार पर अलग-अलग गांव में हुई मारपीट चले लाठी-डंडे फटे सर लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग पुलिस हिरासत में

अमृतपुर । फर्रुखाबाद


होली के पर्व त्यौहार पर अमृतपुर थाना क्षेत्र मेंअलग-अलग गांव में हुई मारपीट चले लाठी-डंडे कई के फटे सर पुलिस ने घायलों का राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया मेडिकल । आपको बताते चलें कि अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुबेरपुर में बच्चे के कपड़े को लेकर पति आदेश बा पत्नी जूली के बीच वाद विवाद हो गया । उसी का मौका पाकर जूली के जेड आलोक बा राजेश आ गए पति व जेठ मिलकर पीड़ित महिला जोली के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया सूचना पर आनन-फानन में पहुंची अमृतपुर थाना क्षेत्र की 112 पुलिस ने पीड़ित महिला को पीटते हुए दो लोगों को पकड़ लिया और उन्हें थाने ले गए पीड़ित महिला को 108 एंबुलेंस से उपचार हेतु राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया । पीड़ित महिला जूली उर्फ भावना मैं अपने पिता सुदामा पांडे निवासी हथौरा थाना पचदेवरा जिला हरदोई को सूचना दी । घटना की सूचना पाकर पिता सुदामा ने मौके पर पहुंचकर थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है । वही अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव उधरनपुर लीलापुर में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे हुई मारपीट दो लोगों के फटे सर साथ ही साथ गांव कुम्हरौर निवासी पीड़ित महिला नीरू पति अवधेश ने अमृतपुर थाने में पहुंचकर तहरीर देकर बताया है की शराब पीकर पति अवधेश ब जेठ उदयवीर पुत्र छविनाथ ने महिला से मारपीट की जिससे उसको काफी गंभीर चोटें आई उसने अमृतपुर थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई उसी को देखते हुए अमृतपुर थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल भारी पुलिस फोर्स के साथ थाना क्षेत्र में सक्रिय हैं । शराब पीकर हुड़दंग काट रहे कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है साथ ही साथ डीजे सॉन्ग बजाते समय लड़ाई हुई वहां से भी पुलिस ने मशीनों को बजा रहे लोग व लड़ाई कर रहे व्यक्तियों को मशीन सहित हिरासत में लिया । थाना अध्यक्ष यशवंत प्रकाश पटेल का बताना है होली का पर्व त्यौहार सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से मनाए किसी भी प्रकार का लड़ाई दंगा व मारपीट ना करें अगर ऐसा कोई करता है तो उनसे निपटने के लिए थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस तैनात है कहीं से भी मारपीट या गाली गलौज की सूचना आई तो उसको पकड़ कर थाने में लाकर बंद किया जाएगा । साथी साथ थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने थाना क्षेत्र के निवासियों से अपील भी की अपील में कहा है कि होली का पर्व त्यौहार एक साल बाद आता है इसीलिए आप लोग शांतिपूर्ण ढंग से होली का पर्व त्यौहार मनाए रंग उसी के लगाएं जो आपसे झगड़ा ना करें इसीलिए आप लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें थाना क्षेत्र में कई जगह होली के पर्व त्यौहार पर शराब पीकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक व्यक्तियों को हिरासत में लिया है ।