ढखेरवा चौकी क्षेत्र में दो बाइको की आमने सामने हुई टक्कर 

निघासन खीरी
निघासन कोतवाली क्षेत्र की ढखेरवा चौकी क्षेत्र में दो बाइको की आमने सामने टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि दोनो बाईकों के परखच्चे उड़ गए, और एक बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।सूचना पर पहुंचे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे ढखेरवा चौकी पुलिस ने सभी को एंबुलेंस की सहायता से रमियाबेहड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और सभी गंभीर घायलों को जिला अस्पताल दोनों बाइकों के उड़े परखच्चे बताते चलें कि निघासन कोतवाली क्षेत्र की ढखेरवा चौकी क्षेत्र में ढखेरवा से लखीमपुर जाने वाले मार्ग पर दो बाइको की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए, और एक बाइक पर सवार निघासन कोतवाली क्षेत्र के रकेहटी देहात के मजरा कोलापुरवा निवासी रामजीवन पुत्र बदलू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसी गांव के निवासी गेंदू पुत्र श्रीराम सहित दूसरी बाइक पर सवार दुलही गांव के दमना बेहड़ निवासी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल जिला अस्पताल किए गए रेफर सूचना पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे ढखेरवा चौकी प्रभारी बाबूराम आर्य ने सभी को आनन फानन में एंबुलेंस की सहायता से रमियाबेहड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने कोलापुरवा निवासी रामजीवन को मृत घोषित कर दिया, और सभी गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया, परिजन रोते बिलखते रमियाबेहड़ सीएचसी पहुंच गए।पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव जहां पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के लड़के ने बताया कि पांच दिन बाद 11 मार्च को उसकी शादी होनी थी, उसी की तैयारी में रिश्तेदारी में शादी के कार्ड बांटने के लिए जा रहे थे जिनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।