ग्राम गिरवानी के ग्रामीणों द्वारा पीड़ित के साथ साइबर ठगी  का पूरा पैसा बलरामपुर पुलिस द्वारा वापस कराने से पुलिस का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर बलरामपुर पुलिस को किया गया सम्मानित*

➡️ *थाना रघुनाथनागर के ग्राम गिरवानी निवासी श्री रामलल्लू जायसवाल के साथ 11 जनवरी, 2023 को हुए था साइबर फ्राड, गूगल सर्च इंजन पर फर्जी फोन पे कस्टमर केयर नंबर से हुई थी 5,49,700/ रुपए की ठगी*

➡️ *मामला दर्ज होने के बाद बलरामपुर पुलिस की कई टीमें कर रही थी आरोपियों की तलाश, मामला दर्ज होने के 15 दिन के भीतर झारखंड के देवघर में छापामारी कर पूर्व में 04 आरोपियों को किया गया था गिफ्तार।*

➡️ *पुलिस द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित को उसकी पूरी रकम 5,49,700/ रुपए कराया गया है वापस।*

➡️ *आज दिनांक 07 मार्च को ग्राम पंचायत गिरवानी में ग्राम गिरवानी एवं आसपास के क्षेत्रवासियों के द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित श्री रामलल्लू जायसवाल, निवासी ग्राम गिरवानी का ठगी हुआ पूरा पैसा बलरामपुर पुलिस के अथक प्रयास से वापस मिल जाने पर पुलिस का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे पीड़ित व्यक्ति रामलल्लू जयसवाल व उसके वृद्ध पिता घुरहू जायसवाल पुलिस द्वारा पैसा वापस करा देना से खुशी से गदगद थे एवं उनके आंखों में खुशी के आंसू झलक रहे थे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी पुलिस का जमकर सराहना एवं तारीफ की गई।*