धारा 144 के बावजूद समारोह में बंदूक,वीडियो वायरल

ऊंचाहार,रायबरेली।कभी कभी ऐसा प्रतीत होता है कि लोगो के अंदर से प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है। कुछ लोगों को असलहों का शौक सिर चढ़कर बोल रहा है।इस दौरान युवा नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।इस समय जनपद में निषेधाज्ञा लागू है।आला अफसर होली त्यौहार को लेकर सख्त हिदायतें दे रहे हैं।लेकिन अधिकारियों की हिदायतों को दरकिनार करके लगातार कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जनपद में लगातार असलहों हो के अवैध प्रदर्शन और फायरिंग को लेकर इंटरनेट मीडिया में खबरें वायरल हो रही है।

ताजा मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव बाहरपुर का है।गांव के एक युवा का बंदूक से हर्ष फायरिंग और प्रदर्शन का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है ।बताया जाता है कि गांव में कुछ दिन पहले एक तिलक समारोह तिलक समारोह था। जिसमें गांव का ही एक युवक लाइसेंसी बंदूक लेकर प्रदर्शन करता रहा ।यही नहीं उसने भीड़ में लगातार हर्ष फायरिंग की ।इस दौरान तिलक समारोह में शामिल अन्य लोग उससे बचकर इधर-उधर निकलते रहे ।पूरे मामले का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है ।मामला पुलिस अधिकारियों के भी संज्ञान में आया है ।जिसके बाद युवक के विरुद्ध कार्यवाही की तलवार लटक रही है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि वायरल वीडियो का परीक्षण कराया जा रहा है।उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।