अनिश्चित कालिन हडताल पर बैठे आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शिलू साहू का साथ

मुंगेली - अनिश्चित कालिन हडताल पर बैठे आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शिलू साहू का साथ मिला लगातार मिलता नजर आ रहा है, एक तरफ जहा जिला मुख्यालय में धरना स्थल पहुच श्रीमती शिलू साहू ने आंगनबाडी कार्यकताओं का हौसला अफजाई करते हुए उनकी मांगो को जायज बताया । वही दुसरी तरफ रायपुर के तुता में पहुच कर जिले की लगभग 900 महिलाओं के साथ होने का भरोषा दिलाया । उनहोने कहा कि प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद कांग्रेस सरकार अपने किये गये वादो को भूल गई है।महिला शक्ति प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वायदो को याद दिला रही है , जिसे प्रदेश सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगो को पुरा करें । गौरतलब हो कि जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम सहायिका संघ द्वारा 7सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठी है । जिसमें मुख माँग शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिये जाने तक आपके जन घोषणा पत्र में किये गये घोषणा के अनुसार कलेक्टर दर दिया जाये। प्रदेश के आंगनबाड़ी के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाये एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं को कार्यकर्ताओं एवं कार्यकर्ताओं को सुरपरवाईजर पद पर शतप्रतिशत पदोन्नति प्रदान किया जाये एवं विभागीय भर्ती सेवा नियम में संशोधन किया जाये। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राईमरी स्कूल के शिक्षक के रूप में दर्जा एवं वेतन दिया जाये। मीनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी किया जाये एवं क्रेश कार्यकर्ताओं को आगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर समाहित किया जाये। सेवानिवृत्त के समय कार्यकत्र्ता को 5,00,000/- और सहायिका को 3,00,000/- रूपयें एक मुश्त ग्रेज्युवेटी राशि और सामाजिक सुरक्षा के रूप में कार्यकर्ता को 5,000/- और 3,000/- मासिक पेंशन स्वीकृत करने का कष्ट करेंगे। विभागीय कार्य हेतु नया मोबाईल एवं नेट खर्च दिया जाये एवं पोषण ट्रेकर का प्रोत्साहन राशि तत्काल भुगतान हो। बालवाडी का संचालन आगंनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लिया जाये। धरना स्थल लोरमी, पथरिया, और मुंगेली की आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता एवम सहायिका बहने उपस्थित थी