कन्नौज: मंत्री के जिले में समाज कल्याण विभाग का खेल

कार्यभार सम्हालने के अगले दिन समाज कल्याण अधिकारी निलम्बित

कन्नौज। बीती 23 फरवरी को जिले के समाज कल्याण अधिकारी पद का प्रभार सम्हालने वाले अभय सिंह को शासन ने विभागीय कार्यो में रुचि न लेने, आला अफसरों के आदेशों की अवहेलना करने जैसे आरोपो में एक बार फिर निलम्बित कर दिया है।

अभय कुमार सिंह की कहानी काफी दिलचस्प है। वित्तीय वर्ष 20-21और 21-22 के एक मामले में श्री सिंह को बलिया के समाज कल्याण अधिकारी पद से निलंबित कर निदेशालय लखनऊ में सम्बद्ध किया गया था। इसी बीच कन्नौज के तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी दिनेश गोदारा द्वारा उनका उच्च सेवा में चयन होने के कारण सेवा से त्यागपत्र दे दिया गया था। श्री गोदारा का त्यागपत्र स्वीकृत होने से पूर्व ही अभय कुमार सिंह को बहाल करते हुए शासन ने कन्नौज में तैनाती दे दी। 9 जनवरी को कन्नौज आये श्री सिंह ने श्री गोदारा से भेंट की तो पता चला कि वे अभी इस पद से निवृत्त नही हुए है अतः श्री सिंह बिना योगदान आख्या दिए ही वापस लौट गए। शासन ने उनके इस कृत्य को अनुशासन हीनता की संज्ञा दी और उनके पुनः निलंबन की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी। श्री अभय सिंह इसी बीच बीमार हो गए और अंततः बीमारी से उबरकर उन्होंने पिछले आदेश के आधार पर ही रिक्त हो चुके पद का प्रभार कन्नौज आकर सम्हाल लिया। इस बीच इस पद का अतिरिक्त रूप से प्रभार सम्हाल रहे पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय के साथ मिलकर उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह का शानदार आयोजन कराया और इस समारोह में स्वयम समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी मौजूद थे।

24 फरवरी को श्री सिंह का प्रभार प्रमाण पत्र समाज कल्याण निदेशालय के माद्यम से शासन पहुंचा और 24 को ही उनका निलंबन आदेश भी जारी हुआ। यहां इस बात का उल्लेख भी कम रोचक नही है कि श्री सिंह के निलंबन आदेश में भी इस बात का स्पष्ट उल्लेख है उसमें लिखा है "श्री अभय कुमार सिंह, सम्बध्द समाज कल्याण निदेशालय, सम्प्रति जिला समाज कल्याण अधिकारी कन्नौज" जानकारों की माने तो जिस आरोप में श्री सिंह को निलंबित किया गया है वह आरोप तो उनके कन्नौज का प्रभार लेते ही स्वतः समाप्त हो गया तो फिर निलंबन क्यो?

श्री सिंह का निलंबन आदेश 28 फरबरी को तामीली के लिए भी कन्नौज ही भेजा गया अर्थात शासन और निदेशालय दोनों को पता था कि वे कन्नौज में तैनात है। बहरहाल 28 फरवरी को ही शासन ने सुनील कुमार सिंह को समाज कल्याण अधिकारी के कथित रिक्त पद पर तैनाती दे दी सुनील कुमार सिंह ने अगले ही दिन कन्नौज पहुंचे और मुख्य विकास अधिकारी से शिष्टाचार भेंट की हालांकि उन्होंने अपनी योगदान आख्या अभी प्रस्तुत नही की है। आज वे जिले से बाहर थे इसीलिए निलंवन आदेश मिलते ही अभय कुमार सिंह एकपक्षीय रूप से अपना पद त्याग दिया और जिले से प्रस्थान कर गए।