Kanpur-(Dr. Balaji Awasthi)-दो दिनों से लापता बच्ची का छति-विछत शव मिला......

कानपुर-बीते दो दिनों से लापता बच्ची का क्षत विक्षत अवस्था में मिला शव......

कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी मासूम जो की दो दिन पूर्व कुछ सामान लेने जा रही थी, तभी से लापता हो गई थी, जिसके बाद से बच्ची का कोई भी अता पता नहीं चला था, परिजनों ने कुछ गांव के ही लोगों पर शंका जताते हुए पुलिस को शिकायत पत्र दिया था, वही दो दिन बीत जाने के बाद बच्ची का कोई सुराग न लगने से जहां पुलिस खोजबीन में जुटी थी, वही परिजन भी परेशान थे, मंगलवार देर शाम मासूम बच्ची का कंकाल गांव से लगभग ढाई सौ मीटर की दूरी स्थित लाई के खेत में बरामद हुआ बाकी अन्य शरीर की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है, मामले मे सोमवार को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड सजेती थाने पहुंचे थे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर पुलिस को जल्द से जल्द बच्ची को तलाशने के निर्देश दिए थे, पुलिस मासूम की तलाश में नदी, नाले, खेत-खलिहान एवं हर संभावित जगहों पर तलाश में जुटी हुई थी, बताते चलें सजेती थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी पंकज संखवार की सात साल की बेटी जाह्नवी शनिवार शाम से उस वक्त लापता हो गई थी, जब वह पड़ोसी स्थित एक दुकान से सामान लेने जा रही थी, पंकज ने सजेती थाने में शिकायत पत्र देते हुए गांव के ही चंद्रभान, उसकी पत्नी सुधा, उसके भाई सुल्तान, पिता रामप्रकाश पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, आरोप है कि चंद्रभान की पत्नी ने उनकी चाची के यहां से कुछ सामान चोरी किया था,बीते शनिवार को चोरी पकड़े जाने से नाराज होकर उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया, सजेती पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की,पुलिस आयुक्त ने भी सजेती थाना प्रभारी पवन कुमार को लड़की को सकुशल बरामद करने के सख्त निर्देश दिए थे, बच्ची का शव बरामद होने के बाद जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया, वहीं पुलिस अग्रिम कार्यवाही एवं शांति व्यवस्था के लिए गांव पहुंची है, खबर लिखे जाने तक पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई थी।