Kanpur-(Dr. Balaji Awasthi)-कोटेदार ने धमकाते हुए युवक से कहा नीचे से ऊपर तक रहती है सेटिंग......

कोटेदार की दबंगई बोला- अगली बार एक की जगह दो किलो कम राशन देंगे.....

कानपुर के नरवल तहसील के सवाइजपुर गांव के राशन कोटेदार की दबंगई से कार्ड धारक परेशान हैं। प्रत्येक कार्ड धारक को प्रति यूनिट एक किलो राशन कम देता है। जब पीड़ितों ने घटतौली का वीडियो बनाया तो उन्हें धमकी देने लगा कि कि मेरा कुछ नहीं होगा। 20 हजार रुपये ऊपर दे देगा और अगली बार से दो किलो कम राशन देगा।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोटेदार का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह घटतौली का वीडियो बनाने पर धमकी देते हुए दिख रहा है। यह वीडियो नरवल तहसील के ग्राम सवाइजपुर के राशन कोटेदार का है जिसमें वंदना गुप्ता के ससुर संत कुमार राशन वितरण करते दिख रहे हैं। जिसमें सभी को प्रति यूनिट एक किलो राशन कम दे रहे हैं।

जब इनके घटतौली का ग्रामीण वीडियो बनाने लगे तो उनको ही ये धमकाने लगे कि वीडियो बनाने से कुछ नहीं होगा। दस बीस हजार ऊपर दे देंगे। लेकिन तुमको अगली बार से एक किलो की जगह दो किलो कम राशन देंगे जो करना होगा कर लेना। कोटेदार की दबंगई से साफ है कि ऊपर बैठा कोई अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा है। जिनके चलते कोटेदार धमकी दे रहा है।

वहीं इस मामले में पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राशन दुकान वंदना गुप्ता के नाम है। वितरण ससुर संत कुमार करता है। वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कठोर कार्रवाई की जायेगी