परिवारिक विवाद पर पत्नि का टांगी से हत्या करने वाला आरोपी तत्काल गिरफ्तार

छतीसगढ़ राज्य के पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अभिषेक झा के दिशानिर्देशानुसार चौकी प्रभारी बलंगी द्वारा हमराह स्टाफ के दिनांक 25.02. 2023 को पत्नी के हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भंवर सिंह पिता फुरमान सिंह जाति गोड़ उम्र 32 वर्ष सा० गुडरू राजापारा चौकी बलंगी थाना रघुनाथनगर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.02.2023 दिन शनिवार सुबह 06 बजे यह पता चला की गांव का राजकुमार सिंह रात्री भोर में 04 बजे अपने घर के अन्दर पत्नी श्रीमती रूकमणी सिंह पति राजकुमार सिंह जाति गोड़ उम्र 30 वर्ष सा० गुडरू से परिवारिक विवाद होने पर टांगीं के धार दार हथियार से हत्या करने के नियत से मारपीट कर मौके पर घर के अन्दर हत्या कर दिया है रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इन्टीमेशन चाक एवं अप. क. 0/2023 धारा 302 भा.द.वि. मौके पर कायम कर मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पी०एम० कराया गया एवं अपराध पंजीबद्ध नम्बरी कराकर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान आरोपी राज कुमार मरकाम (मार्को) पिता कन्हई लाल मरकाम उम्र 36 वर्ष सा० गुडरू राजापारा चौकी बलंगी थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर के बिरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने एवं पुछताछ करने पर मेमो० कथन में जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 25.02.2023 के 12.30 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमार्ड न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा जिला जेल रामनुजगंज भेजा गया है कार्यवाही में चौकी प्रभारी बलंगी अब्दुल मुनाफ, स.उ.नि. रमेश तिवारी प्र.आर. गौतम मरकाम आर. रोशन बिसेन गणेश कुमार, अनुदीप लकड़ा, प्रमोद कुजूर ठाकुर राम सकीय रहे