सरेनी कोतवाली अध्यक्ष की सख्त कार्यवाही से फीके पड़े जिम्मेदार वन विभाग के अधिकारी। सरेनी कोतवाली प्रभारी ने अवैध रूप से पेड़ काटने वाले ठेकेदार पर दर्ज किया मुकदमा।

(नितिन शुक्ला)

सरेनी कोतवाली अध्यक्ष की सख्त कार्यवाही से फीके पड़े जिम्मेदार वन विभाग के अधिकारी

सरेनी कोतवाली प्रभारी ने अवैध रूप से पेड़ काटने वाले ठेकेदार पर दर्ज किया मुकदमा


रायबरेली (सरेनी) कुशल कार्यशैली व ईमानदार व्यक्तित्व को लेकर प्रभारी निरीक्षक की कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है वही अगर देखा जाए तो अवैध रूप से पेड़ काटने वाले लकड़ कट्टों में डर का माहौल भी व्याप्त है आपको अवगत कराते चलें आज से कुछ दिन पूर्व सरेनी कोतवाली क्षेत्र के भूपगंज के पास अवैध रूप से नीम के पेड़ काटे जा रहे थे इस बात की सूचना जैसे ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिकेश सिंह को पता चली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव के साथ पूरी घटना को वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया तो कहीं जाकर वन विभाग के अधिकारियों ने अपनी सुस्त कार्यशैली से जागकर कार्यवाही करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया तथा वन विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा अवैध रूप से पेड़ काटने वाले ठेकेदार को पकड़कर वन अधिनियम धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है।