Kanpur-(Dr. Balaji Awasthi)-कोरथा पहुंचे जिला अधिकारी किया विकाश कार्यों की समीक्षा,विधवां महिला फफक के रो पड़ी....

कानपुर-(डा बालाजी अवस्थी)-निरीक्षण करने कोरथा पहुंचे जिला अधिकारी के सामने रो पड़ी महिला

:-मृतक आश्रितों के लिए आर्थिक सहायता के बाद बनाए जा रहे आवासों का निरीक्षण करने पहुंचे जिला अधिकारी विशाख जी कार्यों की समीक्षा कर अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण करने के दिए सख्त निर्देश.....
कानपुर। भीतरगांव में कोरथा के ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुई 26 मौतों का मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी नजर रखने को लेकर प्रशासन बहुत फूंक फूंक कर कदम रख रहा है मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने के बाद उनके लिए बनाए जा रहे आवासों का निरीक्षण करने सोमवार को जिलाधिकारी विशाख जी प्रशासनिक अमले के साथ विकासखंड भीतरगांव के कोरथा गांव पहुंचे निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा कर जल्द से जल्द आवास बनाए जाने के साथ वहां तक आवागमन हेतु इंटरलॉकिंग सड़क विद्युत व्यवस्था आदि कार्य जल्द पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।उल्लेखनीय हो कि एक अक्तूबर 2022 की शाम आज भी लोगो को झकझोर देती है जब चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे कोरथा के 13 नौनिहालों व तेरह महिलाएं समेत 26 असमय काल के गाल में समा गए थे कोरथा में पूरा मोहल्ला का मोहल्ला वीरान हो गया था हादसे की जानकारी पर आहत हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी कोरथा गांव पहुंच कर मृतक आश्रितों को सांत्वना देने के साथ शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से अश्रितो को लाभान्वित करने की घोषणा की थी उन्ही योजनाओं की समीक्षा करने जिलाधिकारी विशाख जी मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार के साथ कोरथा गांव पहुंचे जिन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराने के निर्देश दिए
बताते चले एक अक्तूबर 2022 को चंद्रिका देवी मंदिर से मुंडन करा कर लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली में सवार करीब आधा सैकड़ा लोग साढ़ भीतरगांव मार्ग में हरदेव नगर में ट्राली पलटने से दब गए थे जिसमे 26 हुई मौतों का मंजर आज भी नही भूले है कोरथा के बाशिंदे मृतक 26 लोगो के 20 परिवारों के मृतक आश्रितों को कृषि हेतु एक बीघा पट्टा बाल सेवा योजना से इंटर तक शिक्षा गलियों में सोडियम लाइट्स सहित तमाम प्रकार के लाभ आश्रितों को मुहैया कराए गए शासन द्वारा बीस परिवारों के लिए चिन्हित जगह पर आवास कैंपस कैटल शेड खेल का मैदान आदि कार्य प्रगति पर है जिनकी समीक्षा करने जिलाधिकारी महोदय मुख्यविकास अधिकारी सुधीर कुमार बीडीओ चंद्रमणि प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश गुप्ता के साथ निर्माणधीन कैंपस में पहुंचे बन रहे आवासों की गुणवत्ता देखी अधिनस्थों को शीघ्र ही खेल का मैदान तथा कैटल शेड निर्माण के साथ आवागमन हेतु कैंपस तक इंटरलॉकिंग प्रकाश हेतु शीघ्र विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए
वहीं साढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से जिलाधिकारी के सामने फफक कर रो पड़ी विधवा कोरथा निवासिनी गौरा देवी पत्नी स्व अतर सिंह जिलाधिकारी के आने की सूचना मिलते ही उनके सामने पहुंच गई और साढ़ पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगा फफक पड़ी पीड़िता ने बताया कि वह विधवा है तथा अपनी बेटी शीलू के रहती है बीती 18 फरवरी को गांव के ही दबंग किस्म के अजय कुमार पत्नी नीलम तथा बेटे नितिन व अंकित तथा बेटी रिचा के साथ जबरन घर में घुस आए और मुझे तथा बेटी शालू को लाठी डंडों से मारा पीटा और हंसिया लेकर आक्रमण कर दिया जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाना पुलिस से की थी लेकिन साढ़ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने से आहत महिला जिलाधिकारी के सामने रो पड़ी जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा साढ़ पुलिस को जांचकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए !!