जश्ने रेदाए फजीलत का दस्तारबंदी बेटी के सर तालीम का बधा फेटा देखकर माता-पिता हुए खुश

कुशीनगर शबाना खातून के माथे पर तालीम का बधा फेटा बताते चलें कि जश्ने रेदाए फजीलत का फेटा देखकर गांव में खुशी का माहौल आपको बताते चलें गे पिपरा बर सिवान मुगल टोली में तबारक अली अंसारी के बेटी शबाना खातून ने फजीलत में अव्वल आने के बाद प्रबंध कमेटी ने दस्तारबंदी प्रमाण पत्र दी है दस्तार को देखते हुए माता-पिता ने अपने दरवाजे पर एक अजीमुशान जलसे का प्रोग्राम बड़े ही धूमधाम के साथ कराया जिसमें दूरदराज से आए हुए ओलमा ने रौनक स्टेज होकर अपनी काबिलियत का मिसाल पेश की मौलाना मंजूर ने नातिया कलाम से सजाया वही कुशीनगर के जाने-माने मौलाना अब्दुल लतीफ समसी ने दिन पर चलने की नसीहत दी उन्होंने बताया कि बेटे से कम बेटियां भी नहीं है उन्होंने कहा कि तालीम हासिल करना हर मर्द औरत पर फर्ज है इस आयोजन तबारक अली इदरीस अंसारी शाहिद अंसारी शबाना खातून अजीमा खातून राबिया खातून क्षेत्र के तमाम ओलमा गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे