निघासन थाना परिसर में ए.आर.टी.ओ.राजेश चौबे ने ट्रांसपोर्टरों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के बारे में सुना गया



निघासन कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी पलिया व ए.आर.टी.ओ. लखीमपुर खीरी के द्वारा थाना निघासन परिसर में ट्रांसपोर्टरों की मीटिंग की गई। मीटिंग में ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के बारे में सुना गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गन्ना लदे वाहनों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर लगवाना व ओवरलोडिंग कम करना, सभी वाहनों के कागजात सही रखना, व बसों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठालना, बसों, टेम्पो व ई-रिक्शा को निर्धारित स्थान पर ही रूकने की हिदायत देते हुए अतिक्रमण न बढ़े इसका पालन करना आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मीटिंग में उपस्थित समस्त ट्रान्सपोर्टस के नाम निम्नलिखित हैं।

1. महेश गुप्ता निवासी ग्राम गौरिया थाना निघासन खीरी
2. रमेश कुमार निवास ग्राम लालपुर थाना निघासन खीरी
3. शिवमंगल शुक्ल निवासी बेलरायां थाना तिकुनियाँ खीरी
4. शिव कुमार निवासी बेलरायां थाना तिकुनियाँ खीरी
5. रामपाल गुप्ता निवासी ग्राम खैरहनी थाना निघासन खीरी
6. अखिलेश वर्मा निवासी ग्राम ढखेरवा चौराहा थाना निघासन खीरी
7. रजनीश कुमार वर्मा निवासी ग्राम लखनपुरवा थाना निघासन खीरी
8. गुरप्रीत सिंह निवासी ग्राम रकेहटी थाना निघासन खीरी
9. नरेन्द्र कुमार वर्मा निवासी त्रिकोलिया थाना निघासन खीरी
10. शराफत अली निवासी बेलरायां थाना तिकुनियाँ खीरी
11. राज जायसवाल निवासी बेलरायां थाना तिकुनियाँ खीरी
12. सुरेशचन्द्र गुप्ता निवासी कस्बा व थाना निघासन खीरी
13. ध्रुव कुमार मौर्या निवासी कस्बा व थाना निघासन खीरी
14. पुष्पेन्द्र कुमार मौर्य निवासी कस्बा व थाना निघासन खीरी
15. नेकीराम निवासी कस्बा व थाना निघासन खीरी
16. हरिओम पाण्डेय निवासी कस्बा व थाना निघासन खीरी
17. खैराबस सर्विस स्टेशन कस्बा निघासन खीरी
18. गोपाल दीक्षित निवासी कस्बा व थाना निघासन खीरी
19. निखिल पाण्डेय निवासी कस्बा व थाना निघासन खीरी
20. मोनू वर्मा निवासी बेलरायां थाना निघासन खीरी