साइबर सेल और कुरावली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ठगी के 19 लाख रुपयों में से 11.7 लाख बरामद

मुख्य आरोपी समेत 11 अंतर्जनपदीय ठग हुए गिरफ्तार

मैनपुरी-बुधवार को जनपद मैनपुरी की कुरावली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। जहां एक पीड़ित से धोखाधड़ी करते हुए 19 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे जिसकी शिकायत साइबर सेल और थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के मुख्य आरोपी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं आपको बता दें कि थाना कुरावली क्षेत्र के गांव बलरामपुर निवासी उदयपाल सिंह ने थाना पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर करीब 19 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए हैं। जिसके साथ ही वह अन्य रुपयों की मांग कर रहा है। जहां थाना कुरावली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह जानकारी आई सामने
जिसके बाद तत्काल थाना कुरावली निरीक्षक विनोद कुमार ने साइबर सेल प्रभारी रूपेश कुमार से समन्वय स्थापित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद जांच के दौरान संबंधित बैंकों और नोडल अधिकारियों से जानकारी की गई। जिसके जानकारी मिली कि यह काम संगठित साइबर गैंग के द्वारा जनपद नोएडा, बरेली, मुरादाबाद और पानीपत में रहकर किया जा रहा है। जिसका खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए लोगों ने यह बताई बात

वहीं गिरफ्तार किए गए साइबर गैंग के 11 सदस्यों से जब थाना कुरावली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने पूंछतांछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोगों ने वंडर ट्रक इंटरप्राइजेज के नाम से जनपद मुरादाबाद में एक फर्जी कंपनी खोल रखी थी जिसका किसी प्रकार का कोई भी देश टेशन नहीं है हम उस फर्जी कॉल सेंटर में लड़के लड़कियों को कॉलिंग के लिए भर्ती करते हैं और हर महीने ₹6000 नगद वेतन देते हैं। हम भर्ती किए गए लड़कों और लड़कियों को ज्यादा अधिक समय तक नौकरी पर नहीं रखते हैं। हम लोग विभिन्न माध्यमों से डाटा प्राप्त करके उनके मोबाइल नंबर पर फोन करके मोबाइल टावर लगाने प्रधानमंत्री योजना एवं बीएसएनएल केवाईसी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करके फर्जी खाते में रुपए डलवा लेते थे तथा विभिन्न राज्यों और जनपदों से ऑनलाइन खरीददारी एवं एटीएम से रुपए निकाल कर धोखाधड़ी करके मंगाई हुई धनराज को आपस में बांट लेते थ हम लोगों द्वारा अभी तक कई लोगों के साथ इस तरह के सारे सेट किए हैं। जिसके बाद पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य राज्यों और जनपदों से जानकारी कर रही है। वहीं जानकारी होते ही अन्य कार्यवाही की जायेगी।

यह सामान हुआ बरामद

वहीं गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से दो चार पहिया वाहन, 12 एंड्राइड मोबाइल, एक आईफोन, 6 कीपैड मोबाइल, 24 विभिन्न बैंक खातों के एटीएम कार्ड, एक कलर प्रिंटर, दो लैपटॉप, एक सीपीयू, एक पासपोर्ट, 08 विभिन्न बैंकों के चेकबुक, 11.7 लाख नगद, 03 लाख विभिन्न बैंक खातों से फ्रीज किए गए। जिसके साथ ही तीन तमंचा 315 बोर और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।

क्या बोले पुलिस अधीक्षक

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना कुरावली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने अंतर्जनपदीय साइबर ठगी करने वाली टीम के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से साइबर ठगी करने के दौरान इस्तेमाल करने वाले विभिन्न उपकरण बरामद किए गए हैं। जिसके साथ ही 11.7 लाख रुपए नगद और विभिन्न बैंक खातों से तीन लाख रुपए फ्रीज किए गए हैं। इस गैंग का मुख्य सरगना मोइनउद्दीन पुत्र जफरुद्दीन निवासी ग्राम शीशमखेड़ा थाना मीरगंज जनपद बरेली है। इस गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम को मेरी तरफ से बीस हज़ार रुपए नगद धनराशि का पुरुस्कार दिया जायेगा।

यह हुए गिरफ्तार

वहीं गिरफ्तार किए गए साइबर गैंग के सदस्यों ने पुलिस की पूंछतांछ में अपने नाम और पते बताए कि मोईनउद्दीन पुत्र जफरुद्दीन निवासी ग्राम शीशमखेड़ा थाना मीरगंज जनपद बरेली, रिफाकत पुत्र इकबाल खान निवासी ग्राम बूछे थाना शीशगढ़ जनपद बरेली, बाहिद खान पुत्र अनवर खान निवासी मोहल्ला नबाब तहसील वाली गली थाना कोतवाली जनपद कासगंज, मोहम्मद कासिम खान पुत्र बब्बन खान निवासी मोहल्ला उमरपुर कस्बा व थाना तिलर जनपद शाहजहांपुर, मोहम्मद रिजवान पुत्र रियासतउल्लाह निवासी मो. महादेव थाना फरीदपुर जनपद बरेली, शहादत अली पुत्र हसमत अली निवासी कस्बा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली, अविनाश पुत्र लालाराम निवासी ग्राम व थाना लखना जनपद इटावा, मो. मोहसिन पुत्र मो. मोबीन निवासी पुराना शहर थाना बरादरी जनपद बरेली, खुशनसीब पुत्र सुब्राती निवासी मो. डाकखाना थाना फलाऔदा जनपद मेरठ, लकी खान पुत्र राशिद खान निवासी बुलंदशहर अड्डा थाना सियाना जनपद बुलंदशहर, गौरव यादव पुत्र अविनाश कुमार निवासी ग्राम बहादुर पुर थाना विषुनगढ़ जनपद कन्नौज बताया। जिन्हें आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए मा. न्यायालय भेज दिया।

गिरफ्तारी टीम में यह थे मौजूद

वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कुरावली निरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक रूपेश कुमार साइबर सेल प्रभारी, उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिरोही, मुख्य आरक्षी सरयू कुमार, गौरव कुमार, महीपाल सिंह, मनोज कुमार, आरक्षी जितेंद्र सिंह और विनीत भाटी मौजूद रहे।