पुल बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंत्री अजय मिश्र टेनी को ज्ञापन दिया।

केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से मिले ग्रामीण नाले पर रपटा पुल बनवाने की मांग की

संवाददाता संदीप शाक्य

लखीमपुर-खीरी के मिठुई मजरा बैलहा के ग्रामीणों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अंजय मिश्र टेनी को रपटा पुल बनवाने के लिए ज्ञापन दिया है। कई दशकों से लोगों को अपने काम और छात्रों को पढ़ाई के लिए नाले को पार करके जाना पड़ता है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।लखीमपुर खीरी संसदीय क्षेत्र के निघासन विकास क्षेत्र के उपग्राम मिठुई, लोखंदरपुर, मन्ना पुरवा, मेटहिया और ग्रंट नंबर बारह के ग्रामीणों के आवागमन के लिए एकमात्र रास्ता झंडी से होकर गुजरता है । उसी बीच में शारदा नदी से प्रवाहित होने वाला बहतिया नाला पड़ता है। इस नाले में हमेशा पानी भरा रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना
करना पड़ता है।गल्ला लेकर नाव से जाते हैं किसान कई सालों से लोगों की परेशानी के बाद भी नाले पर अभी तक एक रपटा पुल का निर्माण नहीं कराया गया। इसकी वजह से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को नाव से विद्यालय जाना पड़ता है। किसानों को भी अपना गन्ना तुलवाने के लिए इसी नाले पर से होकर गुजरना पड़ता है। कई दशकों से नाले की वजह से लोग तमाम परेशानियों से जूझ रहे हैं।ज्ञापन देने वालों में यह लोग रहे शामिल सेक्टर अध्यक्ष श्रवण कुमार, पूर्व प्रधान लालता प्रसाद, पूर्व प्रधान अनीता देवी, धनीराम और मुन्ना लाल सहित कई ग्रामीणों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अंजय मिश्र टेनी के पास जाकर ज्ञापन भेजकर नाले पर रपटा पुल बनवाने की मांग की है। इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह, संजय जितेंद्र त्रिपाठी, अंबरीश सिंह, हरीश पांडे, दिग्विजय गुप्ता, संजय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी भाजपा रतिराम लोधी ने इसकी जानकारी दी।