अज्ञात कारणों के चलते में डन्डूरी बैरिया में बीती रात लगी आग भारी हुआ नुकसान

जनपद लखीमपुर (खीरी)बीते गुरुवार रात करीब 11 बजे पंजाबी सोनू सिंह यहाँ अज्ञात कारण घर मे आग लग गई। बीते गुरुवार रात को करीब 11:00 बजे सोनू सिंह क्या वहां अज्ञात कारणों के चलते अचानक घर में आग लग गई आग लगने से चारों तरफ भगदड़ सी मच गई ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही तत्काल प्रभाव से सोनू सिंह की मदद करने के लिए पहुंच गए और आग पर काबू पाने के लिए पानी डालने लगे फिर भी आग इतनी तेज होने के कारण पांच झुलस गए वही भैंस के दो बच्चे पूरी तरह से जल गाये।और कुछ तो उसी आग में ही जलकर समा गए।सोनू सिंह नए बताया कि घर का सारा सामान व नगदी जेवर सहित जल गए जिसमें उन्होंने कहा कि एक लाख के जेवर रखने की बात कही हालांकि परिवार वालों को किसी प्रकार कि आज से चोट नहीं आई है सोनू सिंह ने कहा कि फिर भी मेरा दो लाख के ऊपर नुकसान हो गया है वही आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी डन्डूरी पहुंची और आग पर काबू पाया।