Kanpur-(Dr. Balaji Awasthi)-ग्राम-समाज की भूमि पर रातों-रात रास्ता बना कर शुरू करदी प्लाटिंग......

साढ़- ग्राम समाज की भूमि पर रातों-रात रास्ता बना सुरू कर दी प्लाटिंग

:-जेसीबी से अवैद्ध खनन करके रातों-रात पचासों डम्फर मिट्टी भी डाली गयी.....
:-ग्रामीणों ने लेख-पाल सहित अन्य अधिकारियों पर लगाया मिली भगत का आरोप......

नर्वल/कानपुर। जनपद के नर्वल तहसील क्षेत्र के साढ़ कश्बा मे यूं तो इस समय हर तरह की मारा-मारी जारी है जनपद के सभी भू माफियाओं सहित खनन माफियाओं आदि सभी की निगाह वर्त-मान मे डिफेंश कारीडोर के चलते साढ़ कश्बा मे आ-कर टिक गयी है यहां पर जमीनों के दाम भी साल के अंदर लगभग दस गुना तक बढ़ गए है यही कारड़ है कि राजश्व विभाग के भ्रस्ट कर्मचारी अधिकारियों का भी साढ़ कश्बा की ओर ध्यान और अधिक बढ़ गया है और यहां से मोटी रकम की कमाई करते हुए अपने पेट भरने मे लगे है वहीं आम पब्लिक भ्रस्ट विभाग से भी पूरी तरह ऊब चुकी है इसी लिए ग्रामीण माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश से एसआईटी जांच की मांग कर रही है
बताते चलें कि नर्वल तहसील क्षेत्र के कश्बा साढ़ स्थिति थाने के पीछे मात्र बीस मीटर की दूरी पर ग्राम समाज की भूमि पर जेसीबी चलवा कर रातों-रात अवैद्ध रूप से रास्ते का निर्माण कार्य कराने के बाद रातों-रात अवैद्ध खनन करके पचासों डम्फर मिट्टी डाल कर कब्जा कर लिया गया जिसमे राजश्व निरीक्षक की मिली भगत से एक भूमि-धरी खेत के लिए ग्राम समाज की भूमि से रास्ते का निर्माण अवैद्ध रूप से कराने के बाद भू-माफियाओं ने खेत की नाप कराते हुए उसमे भी ग्राम समाज की भूमि को सामिल करते हुए राजश्व विभाग के मिली भगत करते हुए अब उसमे प्लाटिंग सुरू कर दी है जब कि साढ़ कश्बा के केडीए मे चले जाने से उक्त भूमि के लिए बनाया गया रास्ता पूरी तरह से अवैद्ध है जिसकी वजह से उक्त भूमि पर जो भी प्लाट खरीदेगा उसको बाद मे बड़ी परेसानी का सामना करना पड़ेगा यही वजह है कि भू-माफिया बर्तमान मे रास्ता दिखा कर जल्दी से जल्दी प्लाटिंग कर देना चाहते है जिसके बाद मे जो भी होगा वह प्लाट के खरीद दार को खुद ही झेलना पड़ेगा जब कि ऐसी जगह जहां इतिहास मे कभी कोई रास्ता नही था उस ग्राम समाज की भूमि मे बीच से रातों-रात रास्ता बन जाने व अवैद्ध खनन कर के मिट्टी डाले जाने की चर्चा भी कश्बा मे जोरो से है जब कि गांव की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के बाद प्लाटिंग कर बेचने के मामले की लोगों ने एसआईटी जांच कराने की माननीय मुख्य मंत्री महोदय से लिखित रूप से की है मुख्य मंत्री के आदेश पर अगर शासन ने एसआइटी को जांच सौंप दी तो जांच का आदेश मिलते ही डीएम को पत्र लिख कर साढ़ गांव की भूमि का मान-चित्र व अन्य दस्ता-वेज मांगे जांएंगे जिसमे कितनी भूमि ग्राम समाज की है कितनी किसान की है और इसके लिए रास्ता किधर से था यह जानकारी भी मांगी जाएगी अगर कश्बा वासियों की मांग मानते हुए मुख्य मंत्री महोदय यह जांच करा देते है तो जांच के दायरे में एसडीएम नर्वल, तहसीलदार नर्वल, नायब तहसीलदार, कानूनगो कुड़नी और लेख पाल की भूमिका की एसआइटी जांच करेगी क्योंकि ग्राम समाज की भूमि पर होने वाली अवैध प्लाटिंग को रोकने की जिम्मेदारी उपर्युक्त लोगों की होती है ग्राम समाज की भूमि पर हो रही प्लाटिंग को क्यों नहीं रोका गया यह भी एसआईटी द्वारा पूंछा जा सकता है कुछ भी हो परंतु बर्तमान मे भू-माफिया के हौशले बुलंद होने के चलते अवैद्ध रास्ता बनाते हुए अवैद्ध खनन करा के मिट्टी पुराई का काम तेजी से चल रहा है वहीं सोचने की बात यह है कि साढ़ थाना से जुड़े इस प्लाट मे रात-रात भर अवैद्ध खनन करते हुए मिट्टी पुराई का काम चलने के बावजूद मात्र बीस मीटर दूर बैठे साढ़ थाना प्रभारी को मिट्टी के डम्फर और जेसीबी की गड़-गडाहट क्यों नहीं सुनाई देती इसके पीछे भी कोई राज हो सकता है अथवा कागज के चन्द टुकड़ों के सामने डम्फर और जेसीबी साढ़ पुलिस को दिखाई नहीं पड़ती ।