*_निघासन चौराहे पर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ उतरे हिंदू संगठन सपा नेता का फूंका गया पुतला।..._*

निघासन (खीरी ):-_* _सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर बयान देने के बाद विवाद गर्माता जा रहा है। हिंदू संगठनों का आक्रोश लगातार जारी है निघासन चौराहे पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुये उनका पुतला दहन किया। साथ में निघासन एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सरकार से की कार्रवाई की मांग।इस मौके पर पीयूष दीक्षित,* राजकुमार गुप्ता,प्रदीप शर्मा,हरे कृष्ण त्रिपाठी,अनिरुद्ध बाथम सोनू गिरी,मिश्रीलाल,चंद्रिका पाल कश्यप साथ ही भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।......._