दलित महिला ने तहसीलदार के ऊपर पति को फसाने का लगाया आरोप

ऊंचाहार,रायबरेली। दलित महिला ने तहसीदार व एसडीओ पर धोखाधड़ी करके पति को फर्जी मामलो में फसाने का गंभीर आरोप लगायाऔर मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार लगाई है।

बताते चले की कोतवाली क्षेत्र के बहेरवा गांव निवासिनी अर्चना पत्नी रामबाबू अंबेडकर ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर आरोप लगाया कि ऊंचाहार तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता द्वारा मेरे पति राम बाबू अंबेडकर को रंजिशन बिजली विभाग के एस डी ओ से मिलकर फर्जी बिल बनाया गया और आनन फानन में इस बिल की आर सी भी कटवा दी गई।इसी के बहाने मेरे दलित पति को आए दिन प्रताड़ित करते रहे है।इसके पूर्व भी तहसीलदार के द्वारा उत्पीड़न किया गया है। जिसकी उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है।किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई।इसी मामले को लेकर पीड़ित ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर कर रखी है।जिसकी सुनवाई भी हो रही है।अजय कुमार तहसीलदार ने फर्जी तरीके से पति को एसडीओ से मिलकर 6 लाख 99 हजार की धनराशि की आर सी काट कर पति राम बाबू अंबेडकर को पकड़ कर तहसील लाया गया।जहां पर उनके साथ मार पीट की गई।मैं बिजली बिल का भुगतान हमेशा करती चली आई हूं।मैं एनटीपीसी में पति पत्नी हमेशा रहते हैं।मेरे घर का बिजली का बिल गलत ढंग से पेश किया गया है।तहसीलदार अजय गुप्ता ने मेरे पति से कई महीनों से गलत व्यवहार गाली गलौज दिया करते थे।मेरे पति राम बाबू को पूर्व मे धरपकड़ करके मारपीट किया गया था।जो कि बिल गलत ढंग से चढ़ाया गया है।मेरे घर पर समरकूल मोटर है।उसका उपयोग ज्यादा मैं करती हूं।फिर भी किसी दूसरे का बिल जोड़कर मुझे फंसाया गया।इसकी शिकायत प्रार्थिनी ने मुख्यमंत्री से की है।मामला न्यायालय हाई कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज है।फिर भी मेरे पति को जबरजस्ती पकड़ कर मारपीट कर जेल भेज दिया गया।ऐसे कई प्रार्थना पत्र शिकायतें मुख्यमंत्री,न्यायालय और जिलाधिकारी कार्यालय में दर्जनों लोगों की शिकायतें पड़ी हैं।क्षेत्रीय भाजपा नेता ठाकुर बृजेश सिंह ने भी आरोप लगाया है भ्रष्ट तंत्र की मकड़जाल में तहसीलदार ऊंचाहार के कारनामे अन्याय गलत तरीके से रुपया अर्जित करके करोड़ों की संपत्ति अर्जित किया है फिर भी तहसीलदार बेखौफ होकर अपने कार्यों को कर रहे है।अब देखना है कि प्रशासन ऐसे अधिकारियों खिलाफ में क्या करती है।