मोबाईल ओर इंटरनेट स्पीड

आजकल सभी मोबाइल उपभोक्ता इंटरनेट पर है वर्तमान में 2G ,3G ओर 4G सेवाएं सभी उपभोक्ता को मिल रही है लेकिन उतनी स्पीड मोबाईल प्रदाता कम्पनिया उपभोक्ता को नही दे पा रही है जितने के दावे करती है । कई बार कई जगह इंटरनेट की स्पीड ही नही रहती और ऐसे में कस्टमर केयर पर उपभोक्ता शिकायत भी करता है तो उसको उस क्षेत्र में अत्यधिक उपभोक्ता होने की बात करती है ओर कहती कि उसके चलते इंटरनेट स्पीड नही मिल रही है जबकि हकीकत में कुछ अलग ही रहता है । आजकल सारे कार्य उपभोक्ता अपने मोबाईल से ही कर लेता है जिसमे इंटरनेट की बेहतर स्पीड की जरूरत रहती है लेकिन कई बार स्पीड कम होने से कार्य बीच मे रुक जाता है या फेल हो जाता है । पहले की अपेक्षा मोबाईल बेहतर आने लग गए लेकिन उनके अनुरूप इंटरनेट स्पीड मोबाईल में कई बार नही मिल पाती ।