*निघासन कोतवाली पुलिस का लगातार अपराधियों पर चल रहा हंटर* *3 बन्दूक व 2 तलवार समेत 05 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*


*संवाददाता संदीप शाक्य*

निघासन {खीरी} पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन संजयनाथ तिवारी के पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 थाना निघासन श्री अरूण कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा अभियुक्तगण 1. कमाल उर्फ ढिल्लन पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम सिसवारा गदियाना मजरा छेदुईपतिया थाना निघासन खीरी 2. निहाल उर्फ बिजली पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम सिसवारा गदियाना मजरा छेदुईपतिया थाना निघासन खीरी 3. सुलेमान पुत्र अनवार अली उर्फ प्रधान निवासी ग्राम सिसवारा गदियाना मजरा छेदुईपतिया थाना निघासन खीरी 4. सुल्तान पुत्र अनवार अली उर्फ प्रधान प्रधान निवासी ग्राम सिसवारा गदियाना मजरा छेदुईपतिया थाना निघासन खीरी को ग्राम मुर्गहा से आगे नहर के पास से गिफ्तार किया गया है। अभियुक्त कमाल उर्फ ढिल्लन की जामा तलाशी से एक अदद बंदूक 12 बोर व दो अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर बरामद, अभियुक्त निहाल उर्फ बिजली* की जामा तलाशी से एक अदद बंदूक 315 बोर व दो अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद, अभियुक्त सुलेमान की जामा तलाशी से एक अदद तलवार बरामद तथा अभियुक्त सुल्तान पुत्र अनवार अली उर्फ प्रधान* की जामा तलाशी से एक अदद तलवार बरामद की बरामदगी हुई हैं। 5. अभियुक्त छबीले पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम ढकवा गदियाना थाना निघासन खीरी* को ग्राम पतिया-बल्लीपुर रास्ते पर खड़ंजा मोड़ के पास से गिफ्तार किया गया है। अभियुक्त छबीले की जामा तलाशी से एक अदद बंदूक 12 बोर व दो अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर बरामद हुआ है। सभी अभियुक्तगण के विरूद्ध आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग विवरण ?
1.मु0अ0सं0 75/23 धारा 3/25 बनाम कमाल उर्फ ढिल्लन पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम सिसवारा गदियाना मजरा छेदुईपतिया थाना निघासन खीरी
2. मु0अ0सं0 76/23 धारा 3/25 बनाम निहाल उर्फ बिजली पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम सिसवारा गदियाना मजरा छेदुईपतिया थाना निघासन खीरी
3. मु0अ0सं0 77/23 धारा 4/25 बनाम सुलेमान पुत्र अनवार अली उर्फ प्रधान निवासी ग्राम सिसवारा गदियाना मजरा छेदुईपतिया थाना निघासन खीरी
4. मु0अ0सं0 78/23 धारा 4/25 बनाम सुल्तान पुत्र अनवार अली उर्फ प्रधान प्रधान निवासी ग्राम सिसवारा गदियाना मजरा छेदुईपतिया थाना निघासन खीरी
5. मु0अ0सं0 79/23 धारा 3/25 बनाम छबीले पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम ढकवा गदियाना थाना निघासन खीरी
अभियुक्तगण से बरामदगी विवरण ?1.दो अदद बंदूक 12 बोर मय चार अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 2.एक अदद बंदूक 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3.दो अदद तलवार
गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का विवरण 1. निरीक्षक अपराध पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी थाना निघासन 2. उ0नि0 अनिल कुमार राजपूत थाना निघासन 3. हे0का0 विकास पवार थाना निघासन 4. हे0का0 जय प्रकाश यादव थाना निघासन 5. का0 माधव थाना निघासन 6. का0 भूपेन्द्र कुमार थाना निघासन