प्रतापगढ़ जिले में बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल माफियाओं पर नजर रखने के लिए STF और LIU सक्रिय रहेगी।

प्रतापगढ़ ,

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा-2023 को नकलविहीन, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल की अध्यक्षता में 3 फरवरी 2023 को राजकीय इण्टर कालेज में समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों एवं वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा में किसी दोषी को बख्शा नही जायेगा उसके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होने निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण एवं शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें तथा बोर्ड परीक्षा को महोत्सव के रूप में मनायें। उन्होने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया कि अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते।