सड़क हादसे में विद्युत कर्मी की मौत विद्युत कर्मी की मौत से परिवार में मचा कोहराम पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव को भेजा पोस्टमार्टम को

कासगंज। पटियाली कस्बा क्षेत्र के दरियावगंज अलीगंज मार्ग बाईपास तिराहे के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार विद्युत कर्मी की मौत हो गई। राहगीरों ने घायल को उपचार के लिये सीएससी पटियाली में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने घायल को म्रत घोषित कर दिया। राहगीरों द्वारा सूचना पुलिस दी गयी।सूचना पर पहुची पुलिस नेसूचना परिजनों को दी।ओर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहन गली रेलवे डंडा निवासी गगन राम का 38 वर्षीय पुत्र भवानी सिंह पटियाली कस्बा के दरियावगंज विद्युत सब स्टेशन पर कैशियर पद पर तैनात था। दुर्घटना शुक्रवार की देर रात्रि समय करीब 9:15 बजे की भवानी सिंह दरियागज सेबाइक द्वारावापस पटियाली आ रहा था। इसी दौरान पटियाली कस्बा के दरियावगंज मार्ग बाईपास तिराहे पर अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में विद्युत कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को पटियाली सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी पूजा कुमारी का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया 6 माह पूर्व विद्युत कर्मी भवानी सिंह की शादी पूजा के साथ हुई थी, दोनो पटियाली कस्बा में किराए के मकान में रह रहे थे।पटियाली थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया परिवार वालों की तरफ से अभी कोई तैयारी प्राप्त नहीं हुई है यदि कोई तहरीर प्राप्त होती है तो मुकदमादर्ज कर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल अज्ञात महान की तलाश जारी है।