*440 वोल्ट का करंट लगने से व्यक्ति की मौत*

*संवाददाता संदीप शाक्य*

निघासन (खीरी )सिंगाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत निबोरिया गांव में जल कुमार S/O राम स्वरूप उम्र 35 वर्ष जो कि नहाने के बाद अपने गीले कपड़े तार पर सुखाने के लिए गए तो उनको नहीं पता था कि तार में करंट आ रहा है और उन्होंने कपड़े तार पर डाल दिये। जल कुमार को 440 वोल्ट का करंट लग गया।और आनन-फानन में घरवालों ने निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां डॉक्टरों के द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया।पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला लखीमपुर खीरी के लिए भेज दिया।....._