बृजमनगंज।द्वितीय चरण में 53 आशा कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्टफोन जनपद

महराजगंज क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज मे वृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 53 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन देकर हाईटेक बनाने का प्रयास किया गया बताते चलें कि बृजमनगंज ब्लाक के अंतर्गत 214 मोबाइल वितरण किया जाना है द्वितीय चरण में इसी क्रम में वृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज की 53 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन बीसीपीएम विनोद कुमार द्वारा किया गया।उन्होने सभी आशाओं को अपने हाथों से स्मार्टफोन प्रदान किया ।स्मार्ट फोन पाकर आशा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।विनोद कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ कही जाने वाली आशा कार्यकर्ताओं को हाईटेक बनाने की दिशा में यह बेहतर कदम है। इस कदम से अब आशा कार्यकर्ताओं का काम करना और भी सुगम हो जाएगा। वे अपने आंकड़ों व अन्य जानकारियों को अपने स्मार्टफोन में सुरक्षित कर सकेंगी।
उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन से उनकी सभी समस्या दूर होगी. साथ ही जो काम वो अभी तक पेपर पर करती थी, उन सभी कार्यों को अब अपने मोबाइल से ही कर पाएंगी. ऐसे में समय की भी बचत होगी और सभी रिकार्ड मोबाइल में सेव भी रहेंगे. साथ ही अपने काम को वो ऑनलाइन अपलोड भी कर देंगी. जिससे उन्हें समय से मानदेय भी मिल जाएगा.उन्होंने बताया कि संगिनी कॉम केयर एप पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का डाटा फीड कर सकेंगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के बीसीपीएम विनोद कुमार,अनवर हुसैन,गणेश सिंह देवेंद्र कन्नोजिया,सद्दाम ,संगीनी त्रिवेणी, उषा आशा रानी, कृष्णा,सरिता, सुनीता, आशा चौधरी,पूनम, संगीता, केसरी, राजेश्वरी, रीता देवी,मेनका, किरन सहित सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।