आम जनता की उम्मीदों पर भाजपा ने फेरा पानी

आम बजट 2023 में आम जनता के लिए कुछ भी नहीं है. महंगाई से किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है. आटे,चावल, समेत सभी तरह के खाद्य पदार्थ के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. गरीब आदमी को दो वक्त का खाना मिलना मुश्किल हो चुका है. देश में 35 करोड़ लोग भुखमरी की कगार पर हैं.मगर, आम बजट में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है.महंगाई को कंट्रोल करने के लिए कुछ भी नहीं है बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लोगों के धंधे चौपट हो चुके हैं.इनके लिए भी बजट में कुछ नहीं है.यह बजट चंद उद्योगपतियों का है.भाजपा केवल चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए बजट बनाती है.यह बजट भी पहले की तरह है.देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मगर, इसके बाद भी इन राज्यों के लिए कोई विशेष पैकेज जारी नहीं किया गया. दुनिया में परिवहन और आम बजट अलग अलग होता है. भाजपा की सरकार रेलवे का बजट पहले ही खत्म कर चुकीं है.लोगों की बजट से काफी उम्मीद होती है. मगर,भाजपा की सरकार में हर बार लोगों के हाथ मायूसी लगती है.