9 वर्षीय बच्ची को शंकरगढ़ पुलिस प्रशासन के द्वारा 24 घंटा के अंदर खोजबीन कर आज सुबह मिलाया परिजनो से  

छ्तीसगढ़ जिला बलरामपुर रामानुजगंज जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम व पोस्ट बरतीकला की रहने वाली रागिनी सोनी 30 जनवरी की रात शंकरगढ़ स्थित लक्ष्य कोचिंग से बिन बताए निकल गई थी। 9 साल उम्र की इस बच्ची को उनके पिता रामेश्वर सोनी ने सैनिक स्कूल परीक्षा की तैयारी के लिए शंकरगढ़ स्थित लक्ष्य कोचिंग में प्रवेश दिलाया था । वहां रहकर यह बच्ची पिछले कुछ महीनों से परीक्षा की तैयारी कर रही थी । रूम से कुछ ही दुर स्थित एक महिला के किसी बात को लेकर 9 वर्षीय बच्ची को फटकार लगा दी उस महिला के द्वारा पूर्व में भी नाबालिक बच्ची को फटकार लगाई गई थी इस बात से अपना आपा खो बैठी और डर से नाराज होकर छात्रा रागिनी सोनी उर्फ रानी लक्ष्य कोचिंग के कंपाउंड स्थित अपने किराए का रूम छोड़कर रात में ही निकल गई और कल सुबह 7:00 बजे बस पकड़ कर बस से बच्ची अंबिकापुर स्थित दुर्गा मंदिर के पास बस से उतर गई है बच्ची कहां गई इसका पता नहीं चल पा रहा था और बच्ची गुम हुई की सूचना कोचिंग संचालक थाना प्रभारी कृष्णा पाटले एवं परिजनों को सूचना दी थाना प्रभारी के द्वारा गंभीरतापूर्वक लेते हुए स्टापो की मदद से और परिजनो के द्वारा अंबिकापुर में लगभग 24 घंटे के अन्दर खोजबीन कर पुलिस बच्ची को खोजने में टी॰आई॰ कृष्णा पाटले HC गोपालराम HC रजनीकांत मिश्रा आरक्षक संतोष सिंह के द्वारा पूरे अंबिकापुर का छानबीन कर आज सुबह नाबालिग छात्रा बरामद हो चुकी है और पुलिस प्रशासन के द्वारा परिजनों को सौप दिया है पुलिस प्रशासन के द्वारा नाबालिक लड़की और परिजनों के संग शंकरगढ़ थाना ले जाया जा रहा है सिटी अपडेट संवाददाता आनंद मिश्रा के द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग के बारे में पूछा गया तोपरिजनों ने बताया कि 24 घंटा के अंदर पुलिस प्रशासन के द्वारा बिना खाए पिए खोज कर हमें सौंप दिया गया है मैं उनको बहुत-बहुत बधाई दे रहा हूं जिस तरह पुलिस प्रशासन के स्टापो के द्वारा सहयोग किया गया है इतना सहयोग तो मेरे परिवार के सदस्य भी नहीं करते मैं जितना भी बढ़ाई करूं उतना भी कम पड़ जाएगा परिजनों के द्वारा बताया गया कि मैं सदा पुलिस प्रशासन का आभारी रहूंगा