*कोतवाली निघासन,पुलिस ने  03 किलोग्राम गांजा समेत किया  03 को गिरफ्तार*

*संवाददाता संदीप शाक्य*

निघासन खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेशानुसार जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्त, अवैध शराब की बिक्री व निष्कर्षण के विरूद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन संजयनाथ तिवारी के पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 अरूण कुमार सिंह थाना निघासन खीरी के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. अतीउल्ला पुत्र सफीउल्ला निवासी ग्राम बिनौरा कोतवाली निघासन जनपद खीरी 2. जिब्राइल पुत्र आविद खाँ निवासी ग्राम पठाननपुरवा मजरा रकेहटी कोतवाली निघासन जनपद खीरी 3. रुपैश पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम मझगई कोतवाली पलिया जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त अतीउल्ला व जिब्राइल को गन्ना सेन्टर पढुखिया जाने वाला मार्ग वहद ग्राम रौलीपुरवा से गिरफ्तार किया गया है। इनकी जामा तलाशी से दो काली पालीथीन में एक-एक किलो गांजा की बरामदगी हुई है तथा अभियुक्त रुपैश को निघासन जाने वाला मार्ग ग्राम चूराटाण्डा मोड़ से� गिरफ्तार किया गया है। रूपैश की जामा तलाशी से एक काली पालीथीन में एक किलो गांजा की बरामदगी हुई है। उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग अन्तर्गत धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया तथा नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

*पंजीकृत अभियोग विवरण ?*
मु0अ0सं0 58/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट बनाम अतीउल्ला पुत्र सफीउल्ला निवासी ग्राम बिनौरा कोतवाली निघासन जनपद खीरी
मु0अ0सं0 59/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट बनाम जिब्राइल पुत्र आविद खाँ निवासी ग्राम पठाननपुरवा मजरा रकेहटी कोतवाली निघासन जनपद खीरी मु0अ0सं0 61/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट बनाम रुपैश पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम मझगई थाना पलिया जनपद खीरी अभियुक्त से बरामदगी विवरण?
तीन अदद काली पन्नी में 03 किलो ग्राम गांजा बरामद
अभियुक्त अतीउल्ला पुत्र सफीउल्ला का आपराधिक इतिहास?1.मु0अ0सं0 176/15 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना निघासन
2.मु0अ0सं0 78/18 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना निघासन
3.मु0अ0सं0 207/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना निघासन 4.मु0अ0सं0 208/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना निघासन
5.मु0अ0सं0 296/20 धारा 323/326/504 भादवि थाना निघासन अभियुक्त जिब्राइल पुत्र आविद खाँ का आपराधिक इतिहास 1.मु0अ0सं0 273/21 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना निघासन गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण ?टीम-A
1.उ0नि0 बाबूराम (चौकी प्रभारी ढखेरवा) कोतवाली निघासन, 2.उ0नि0 रामप्रताप कोतवाली निघासन3.का0 मंयक सिंह कोतवाली निघासन, 4.का0 ओमकार सिंह कोतवाली निघासन, 5.का0 कौशल कुमार कोतवाली निघासन, 6.का0 नरेश गंगवार कोतवाली निघासन टीम-B
1.उ0नि0 राममिलन यादव कोतवाली निघासन, 2.का0 सुभाष सिंह कोतवाली निघासन, 3.का0 राहुल कुमार कोतवाली निघासन