सात वर्षीय बच्चे के साथ दुष्कर्म पिता ने दी तहरीर

रसड़ा (बलिया )समीपवर्ती गांव सरदासपुर के एक मुस्लिम परिवार के 7 वर्षीय बच्चे के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है ज्ञातव्य हो कि रविवार 12बजे दिन मे पड़ोस के ही कृष्णा पुत्र कूटन राम नामक व्यक्ति ने गाव के उत्तर तरफ चंद्रमा सिंह के बगीचे में बहला फुसला कर ले गया वहां बच्चे के साथ अनैतिक कर्म किया ।बच्चे के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने पहुंचा तो देखा कि बच्चे का गला दबा रहा है ।लोगो का आना देख बच्चे को छोड़ भाग गया। उपस्थित लोगों ने बच्चे को उसके घर पहुँचाया और कुकृत्य करने वाले के बारे मे बताया। तब परिजन ने बच्चे व लोगो के बताने पर उसे पकड़कर� थाना कोतवाली रसडा़ को लाकर सौंप दिया। जिसकी तहरीर सोमवार को थाने में अकबर अली ने अपने पुत्र समीर के साथ पहुंचकर� दी। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी।