*निघासन पुलिस ने एक अदद अवैध छूरी समेत एक को किया गिरफ्तार,*

*संवाददाता संदीप शाक्य*
निघासन खीरीपुलिस महानिरीक्षक लखनऊ, जोन लखनऊ के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध शराब के निष्कर्षण व विक्री के विरूद्ध अभियान के तहत प्र0नि0 थाना निघासन अरूण कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा रात्रि गश्त के दौरान *अभियुक्त अकील उर्फ बुल्ली पुत्र सूबेदार निवासी बिनौरा कोतवाली निघासन जिला खीरी* को बिनौरा गांव के पास स्थित गन्ना कोल्हू से समय करीब 15:10 बजे गिफ्तार किया गया है। अभियुक्त की जामा तलाश से एक अदद अवैध छूरी की बरामदगी हुई है। अभियुक्त के विरूद्ध आयुध अधिनियम की धारा 4/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

*अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग विवरण ?*
1.मु0अ0सं0 55/23 धारा 4/25 बनाम अकील उर्फ बुल्ली पुत्र सूबेदार निवासी बिनौरा कोतवाली निघासन जिला खीरी

*अभियुक्त से बरामदगी विवरण ?*
एक अदद अवैध छूरी

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण ?*
1. उ0नि0 रामप्रताप कोतवाली निघासन
2. का0 मयंक सिंह कोतवाली निघासन
3. का0 ओमकार सिंह कोतवाली निघासन