एसडीओपी के द्वारा प्रथम बार नक्सल प्रभावित आदिवासी अंचल के ग्राम गजाधरपुर जाकर किया ध्वजारोहण 

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के द्वारा इस वर्ष गणतंत्र दिवस का उत्सव आम लोगों के बीच पहुंचकर मेल जोल बढ़ाकर हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्देश दिया गया था। जिसके पालन में आज एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी, थाना प्रभारी कुसमी निरी. सुनिल करकेटा के द्वारा नक्सल प्रभावित आदिवासी अंचल के ग्राम गजाधरपुर जाकर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर आस-पास के ग्रामीणजन बढी संख्या में उपस्थित थे। उक्त अवसर पर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व एवं संविधान में उल्लेखित अनुच्छेदों के संबंध में ग्रामवासियों को जानकारी दिया गया। तत्पश्चात् एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी एवं थाना प्रभारी कुसमी निरी. सुनिल केरकेट्टा के द्वारा सिवान डेस्क" अभियान के तहत मार्क पर उपस्थित वयोवृद्धजनों से उनका हाल-चाल पूछते हुये उन्हें गमछा प्रदान कर उनका मुंह मीठा कर उक्त बुजुर्गों का अभिनंदन किया गया। बुजुर्ग महिलाओं एवं युवतियों को साड़ी, शाल, कंबल भेट कर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी गई ग्राम तुरीपानी के स्कूल में पहुंचकर नन्हे बच्चों को मिठाई व टाफी दिया गया, साथ ही साथ उक्त स्कूल के स्टाफ का भी अभिनंदन कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी गई। ग्रामवासियों ने बता कि पहली बार पुलिस स्टाफ के द्वारा गांव में आकर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया एवं गांव के महिलाओं, बुजुगों, बच्चों को गमछा, साडी, शाल, कंबल गिफ्ट देकर मिठाईयां बांटी गई। जिससे ग्रामीणजन काफी खुश एवं रोमांचित है, साथ ही साथ ग्रामवासियों ने इस कार्यक्रम के लिये एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी, निरी. सुनिल केरकेट्टा को धन्यवाद देकर लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम करने का आग्रह किया।