बरेली वासियों के माध्यम से प्रदेश एवं देश में मानव सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए इन्वर्टिस से लेकर झुमका चौराहे तक लगभग 35 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई।

उत्तर प्रदेश शासन के आवाहन पर सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला के क्रम में बाद जिलाधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी तथा जिला प्रशासन ने बरेली के सम्मान को कायम रखते हुए बरेली वासियों के माध्यम से प्रदेश एवं देश में मानव सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए इन्वर्टिस से लेकर झुमका चौराहे तक लगभग 35 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई। मानव श्रृंखला के नोडल प्रभारी डॉ मेहंदी हसन ने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों का योगदान रहा। जिसमें मुख्य रुप से एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज के 2000 से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया। छात्र एवं छात्राओं ने मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने बताया कि मानव श्रृंखला जैसे आयोजन से घर-घर में सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश पहुंचता है। सड़क दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की जान जाने से कई परिवारों की क्षति होती है इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बचना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर मेहंदी हसन, फरहान अहमद, शोएब सिद्दीकी, मोहम्मद नसीम अंसारी, शाहिद रजा, मुशाहिद रजा, तौकीर सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।