खुले आम घूम रहा है, पत्रकार पर जानलेवा हमले का आरोपी भूमाफिया छेदी पति पुत्र महातम ।

पुलिस की शिथिलता से खुले आम घूम रहा है, पत्रकार अतुल त्रिपाठी पर जानलेवा हमले का आरोपी भूमाफिया छेदी पति पुत्र महातम । शिकायतकर्ता की शिकायत पर चार दिन बाद भी FIR नहीं दर्ज हुआ । जिससे मनबढ़ जालसाज/भूमाफिया छेदी पति (निवासी थाना- तरकुलवा जिला- देवरिया) घुम-घुमकर कह रहा है कि, मेरा कोई क्या कर लेगा। मैं जो चाहूंगा वही होगा। मैं किसी से नही डरता, जिसको जो करना है कर ले। शिकायतकर्ता का कहना है की प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने से हमे डर कर रहना पड़ रहा है। जबतक FIR दर्ज नहीं होती और भूमाफिया जेल नही जाता तब तक भूमाफिया छेदी पति का मनोबल नही टूटेगा। प्रशासन से आग्रह है कि जानलेवा हमले का आरोपी भूमाफिया छेदी पति के विरुद्ध FIR दर्ज कर कड़ा से कड़ा कार्यवाही किया जाए। जिससे की समाज और प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो और भूमाफियाओं पर सरकार और प्रशासन का शिकंजा कसा रहे। चित्र प्रतिकात्मक है।