डम्फर के रौंदने से मारे गए लोगों को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु राष्ट्रीय लोधी महासभा के प्रदेश प्रवक्ता समेत पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम निघासन को सौंपा

रायबरेली के खगियाखेडा में डम्फर के रौंदने से मारे गए लोगों को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु राष्ट्रीय लोधी महासभा के प्रदेश प्रवक्ता रतिराम लोधी समेत पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम निघासन को सौंपा
दरअसल आपको बता दें 11 जनवरी को जनपद रायबरेली के ग्राम खगियाखेडा मजरेपी कोन्सा विधानसभा क्षेत्र हरचंदपुर में डंपर के रौंदने से लोधी राजपूत समाज के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी , एक साथ एक ही समाज के सात लोगों की मौत हो जाने से मृतकों के परिजनों को मुवावजा हेतु राष्ट्रीय लोधी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन निघासन एसडीएम राजेश कुमार को सौंपा ज्ञापन इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता रतिराम लोधी महामंत्री भगौती प्रसाद लोधी,जिला मीडिया प्रभारी राजेश राजपूत जिला उपाध्यक्ष अवध राम लोधी, लक्ष्मी नारायण लोधी एडवोकेट राजू लोधी तहसील महामंत्री श्रवण लोधी प्यारे लाल लोधी उत्तम लोधी आदि राष्ट्रीय लोधी महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे