त्रिपक्षीय वार्ता के बाद भी बालको प्रबंधक नहीं ले रहा मजदूरों को काम पर, बाल्को कर्मचारी संघ ने एक बार फिर से जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,

Korba- बालकों के मजदूरों ने बालको प्रबंधन के खिलाफ 93 दिनों तक क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों की मांग को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता की गई, त्रिपक्षीय वार्ता में बालको प्रबंधक द्वारा या आश्वासन दिया था कि हड़ताल पर बैठे मजदूरों को दिसंबर 2022 माह में सभी को कामों में वापस ले लिया जाएगा, लेकिन आज दिनांक तक उन मजदूरों को अब तक बालको प्रबंधक काम में वापस नहीं लिया गया,� 13 दिसंबर 2022 को त्रिपक्षीय वार्ता सम्पन्न हुई। जिसमें प्रशासन, बालको प्रबंधन एवं भारतीय मजदूर संघ के बीच लिखित रूप में समझता के तहत निलंबित कामगारों को 31 दिसंबर के अंतर्गत काम में बहाल करना तथा कामगारों के विभिन्न समस्याओं का संघ से वार्ता कर समाधान निकालना था। प्रशासन के मध्यस्ता में सघ के 93 दिनों से चल रहे क्रमिक भूख हड़ताल को स्थागित किया गया। जिसे बालको कर्मचारी संघ द्वारा प्रशासन की आदेश का तुरंत पालन करते हुए पंडाल हटा लिया गया परंतु बालको प्रबंधन द्वारा न्यायलय एवं प्रशासन के आदेशों का बार-बार अवहेलना कर किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया और ना ही बाकि निलंबित कामगारों को काम में बहाल किया गया जिसकी सूचना अपर कलेक्टर महोदय को मौखिक एवं लिखित रूप में दिया गया था एवं उनके द्वारा आश्वस्त किया गया था कि जल्द ही इस कार्यवाही की जायेगी परंतु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का सकारात्मक पहल नहीं किया गया है। अत महोदय बालको कर्मचारी संघ (मास) आपके संज्ञान में लाना चाहता है कि बालको प्रबंधन द्वारा प्रशासन के निर्देशों का भी बार-बार अवहेलना करना एवं कर्मचारियों के निरंतर शोषण करना जारी है।�बालको प्रबंधन द्वारा उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान अगर 7 दिवस के भीतर नहीं किया गया तो संघ धीरे धीरे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जबाबदारी प्रशासन एवं बालको प्रबंधन की होगी।