समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पुण्य तिथि पर जनपद पहुंचे

रायबरेली।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनपद पहुंचे और पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे की माताजी की पुण्य तिथि पर चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दरम्यान पत्रकारों से बातचीत करते हुए वर्तमान सरकार भाजपा पर निशाना साधा और समाजवादी पार्टी की सौगातों का व्याख्यान किया और कहा की हमने अपने शासन में रायबरेली जनपद को बहुत कुछ दिया। वर्तमान सरकार पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के पास आम लोगों के लिए किसी प्रकार का कोई बजट नहीं है।भाजपा सरकार में सिर्फ दिखावा ज्यादा है।उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को सियासी बताते हुए कहा कि जो लोग पूर्वांचल दौरे पर आ रहे हैं,अब वह यही कहेंगे हमने कितनी नौकरियां दी कितना इन्वेस्टमेंट किया और कुछ नहीं।यह सब भाजपा वर्ष 2024 चुनाव को लेकर कर रही है।चुनाव के सवाल पर कहा की चुनाव को अभी समय है।समय आने पर चुनाव को देखा जायेगा की क्या करना है और किसके साथ रहना है या नही।वहीं जनपद में बीते दिनों गुरबक्शगंज में सड़क हादसे के शिकार लोगो के परिजनों से मिलने जा रहे थे तभी रास्ते कुछ युवतियां पुआल लेकर जा रही थी।फोटो के साथ ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा की दसवीं पास लड़कियों को पढ़ाई के साथ जिम्मेदारियों का बोझ उठाते देखा,सरकार के द्वारा इनके सिर से बोझ उतारकर इनकी उच्च शिक्षा का प्रबंध करे,तो कितना अच्छा हो।वहीं मृतक के परिजनों से मिलकर एक एक लाख रुपए सहायता राशि देने की बात कही।