पुलिस पुलिस प्रशासन के द्वारा गांव गांव जाकर और मीडिया के माध्यम से जागरूक करने के बाद भी ग्रामीण हुआ 5.5 लाख ऑनलाइन ठगी का शिकार 


छत्तीसगढ़ राज्य जिला बलरामपुर रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरवानी निवासी राम लल्लू जायसवाल के खाते से ₹ 5.5 लाख की ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं यह मामला था कि राम लल्लू जायसवाल *फोन पे* के माध्यम से दिवेश कुमार से 30 हजार रुपए का लेनदेन कर रहे थे जिसके तहत दिवेश कुमार के द्वारा ₹10000 - 10000 की राशि का तीन ट्रांजैक्शन राम लल्लू के फोन पर नंबर पर किया गया जिसमें दो ट्रांजैक्शन 10000 ₹10000 का राम लल्लू के खाते में हो गया परंतु एक ट्रांजैक्शन ₹10000 का रुक जाने से देवेश एवं रामलल्लू परेशान हो गए एवं अपनी परेशानी को दूर करने के लिए फोन पे मे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर समस्या के निदान की बात रखी इसी दौरान टोल फ्री नंबर में बातचीत के दौरान दिवेश कुमार को किए गए कॉल डिटेल से राम लल्लू जायसवाल को बात करने को कहा गया जिस पर राम लल्लू जायसवाल के द्वारा बताए गए कॉल के अनुरूप अपने मोबाइल में *एनीडेस्क* नाम के एप्स को डाउनलोड कर बताए गए निर्देशों के अनुरूप मोबाइल का संचालन किए एवं अंत में सुबह तक राशि मिल जाने का भरोसा दिलाए, जिस पर राम लल्लू जायसवाल रात में निश्चिंत होकर सो गया और जैसे ही सुबह नींद खुली तो उसने त्वरित अपने मोबाइल को देखा और चेक करने लगा कि क्या उसका पैसा ₹10000 रात में जो आना था वह आ चुका है या नहीं इसी दौरान उसके होश उड़ गए तब जब उन्होंने अपने बैलेंस को चेक किया पता चला कि उनके खाते से लगभग साडे ₹5.5 लाख का ट्रांजैक्शन किया जा चुका है वही इस संबंध में जब एसबीआई टोल फ्री नंबर में बात किए तो पता चला कि उनके खाते से फ्राड ट्रांजैक्शन करते हुए राशि की हेराफेरी की गई है जिसको लेकर राम लल्लू जायसवाल के पूरे परिवार चिंता सें परेशान हैं उनके कई वर्षों की कमाई की राशि एक झटके में गायब हो जाना कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है इसको लेकर राम लल्लू जायसवाल के द्वारा रघुनाथनगर थाने में अर्जी लगाई गई है रामलल्लू ने बताया कि पुलिस वालों के द्वारा बैंक के डिटेल मंगाए गए हैं अब राम लल्लू को समझ में नहीं आ रहा है कि उसका वह जो पैसा खाते से जो गायब हो चुका है वह वापस मिल भी पाएगा या नहीं क्योंकि यह एक-एक पैसा उसने जोड़ जोड़ कर एक मकान निर्माण कराने का सपना संजो कर रखा था जो सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है अब ऐसे में देखना होगा की पुलिस प्रशासन के द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए राम लल्लू जायसवाल को कब तक मदद पहुंचा पाती है एवं उनके सपनों के घर को बनवाने में अहम भूमिका निभा पाती है

बाजी लाल सिंह थाना प्रभारी रघुनाथ नगर के द्वारा बताया गया कि बहुत ही गंभीर मामला है एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है