बाबा भूषण नाथ की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा आरोपी बाबा को भेजा 

जिला बरेली फरीदपुर नगर के मोहल्ला मां काली शमशान भूमि पर रहने वाले बाबा भूषण नाथ की सोमवार की रात्रि अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गई थी जिसका अज्ञात के खिलाफ हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। थाना पुलिस ने बाबा की हत्या का 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया और हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक चाकू भी बरामद कर उसे जेल भेज दिया। सोमवार की रात्रि में मोहल्ला परा श्मशान भूमि में रहने वाले 65 वर्षीय अघोरी बाबा भूषण नाथ की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी। सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक लैब की टीम को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई डॉग स्क्वायड की जांच एवं फॉरेंसिक लैब टीम द्वारा जुटाए साक्ष्यों के आधार पर श्मशान भूमि पर रहने वाले दूसरे बाबा ओंकार नाथ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और घटना के बाबत गहनता से पूछताछ की तभी अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बाबा भूषण नाथ शमशान भूमि के मंदिर पर आने वाले चढ़ावे को अकेला ही ले लेता था वह मुझे यहां से भगाकर अकेला रहना चाहता था। घटना वाली रात शराब के नशे में बाबा भूषण नाथ द्वारा गाली-गलौज कर भगा देने की धमकी दी गई थी जिससे गुस्से में आकर गला दबाने का प्रयास किया था गला नहीं दवा सका तब चाकू से बार कर पहले घायल किया बाद में गला काटा था उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल चाकू बरामद कर उसे जेल भेज दिया।