राजस्व पटवारी संघ मुंगेली ने किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शनकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मुंगेली--राजस्व पटवारी संघ मुंगेली के अपने सहयोगी पटवारी के विरुद्ध हुए एफआईआर को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही चेतावनी दिया गया कि पटवारी के खिलाफ हुए एफआईआर को अगर वापस नही लिया जाता है तो आने वाले समय में अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा ।
पूरा मामला जिले के लोरमी तहसील के हल्का नम्बर 38 में पदस्थ पटवारी शेखर पात्रे के खिलाफ थाना लोरमी में एफआईआर दर्ज किया किया गया है जबकि उक्त मामले की शिकायत के आधार पर बिंदुवार विभाग के अधिकारियों के द्वारा जांच किया गया जिसमें पटवारी शेखर पात्रे पूर्णतः निरापराध पाया गया पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष किशन महिलांग ने बताया कि व्यवहार न्यायालय लोरमी के द्वारा पटवारी को अपने पक्ष रखने का मौका दिए बिना पटवारी के विरुद्ध थाना लोरमी में एफआईआर दर्ज करने की आदेश किया जाना बिल्कुल उचित नही है जबकि पूर्व में मामले की जांच विभागीय अधिकारी द्वारा किया जा चुका है जिसमें पटवारी दोषमुक्त पाया गया है ।बावजूद इसके पटवारी शेखर पात्रे के खिलाफ लोरमी थाना में एफआईआर दर्ज किए जाना अनुचित कार्यवाही है जिला पटवारी संघ उक्त एफआईआर को निरस्त कर पटवारी शेखर पात्रे को दोषमुक्त करने की मांग कर रही है इसी कड़ी में आज संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपते हुए एफआईआर को निरस्त करने की मांग की गई है वही मांग पूर्ण नही होने पर अनिश्चित कालिन आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है । वही इस अवसर पर राजस्व पटवारी संघ मुंगेली के सभी पटवारी उपस्थित रहे ।