मौसम खुलते ही खलीहानो में रखें पैरा पर बिछी बर्फ की चादरे ग्रामीणों के  द्वारा सुबह शाम लिया जाए आग का सहारा

जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रोबलरामपुर रामानुजगंज जिले में लगातार चार दिनों से मौसम खराब होने पर पांचवे दिन मौसम खुलते ही छठे दिन कड़ाके की ठंड पढ़ रही है आज सुबह होती ही खेत खलिहान में रखें घास फूस पैराओ पर बर्फ की चादर बिछी हुई हैं यह बर्फ की चादर है 7:30 बजे तक जमा रहा बच्चे बुजुर्ग महिला पुरुष के द्वारा सुबह शाम आग का सहारा लिया जा रहा है यह बर्फ पैरों पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है और कडकडा़के की ठंडी पढ़ रही है