हाईवे निर्माण बाधक बन रही फसल को रौंदा,पीड़ित 84कोसीय परिक्रमा में परेशान,सुनने वाला कोई नहीं

ऊंचाहार,रायबरेली।खेत में बोई गेहूं की फसल को रौंदते हुए बाईपास सड़क निर्माण में मिट्टी की ढुलाई की जा रही है। किसानों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अपनी फसल बचाने की गुहार लगाई है।
हरबंधन पुर मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी किसान धर्मेंद्र यादव का कहना है कि उसके खेत में गेहूं की फसल बोई हुई है। गांव के एक व्यक्ति ने बन रहे बाईपास सड़क में मिट्टी ढुलाई का ठेका ले रखा है। वह जबरन उसकी बोई हुई फसल को रौंदते हुए मिट्टी की धुलाई कर रहा है। जिससे उसकी फसल बर्बाद हो रही है। पीड़ित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है कि उसकी फसल को बचाया जाए।वही प्रार्थी का आरोप है। इतने समया बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। वही कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है। जिसके बाद ही मामले का निस्तारण कराया जाएगा।विकास के लिए किसांकी फसल रौदना कितना आसान है,सुनने वाला कोई नहीं है,क्योंकि बात विकास की है,विकास की बात सब करते है,किसान के लिए फसल ही किसान के विकास का रास्ता प्रसास्त्र करता है।