बलरामपुर जिले में 2022 में होने वाले अपराधों के बारे में पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई प्रेस वार्ता


वर्ष 2022 में जिले में कुल 2160 अपराध दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 1868 अपराध निकाल किए गए हैं। 292 प्रकरण विवेचना में लंबित है। वर्ष 2022 में अपराधों के निकाल का प्रतिशत 86.04 रहा। > जिले में वर्ष 2022 में गुम इंसान दस्तयाब एवं अवम दस्तयाब का विवरण
नारकोटिक्स एक्ट (नशीले पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही) वर्ष 2022 में नारकोटिक्स एक्ट के तहत 19 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सभी प्रकरणों में
कुल मिलाकर 25 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। सभी प्रकरणों की विवेचना पूर्ण की जाकर चालान माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
*जप्त किए गए नशीला पदार्थ की मात्रा*. कफ सिरप वर्ष 2022 में कुल 721 नग कफ सिरफ कीमत करीब 999713/ रूपये
. टेबलेट वर्ष 2022 में कुल 1060 नग कफ सिरफ बरामद किया गया है। इंजेक्सन वर्ष 2022 में 125 नग नशीला इंजेक्सन बरामद किया गया है। गांजा वर्ष 2022 में कुल 1655 280 कि.ग्रा. गांजा जप्त किया गया है। ब्राऊन सुगर, वर्ष 2022 में 09 ग्राम ब्राउन सुगर जप्त किया गया है।
. जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अन्तर्गत अवैध शराब के 240 प्रकरण दर्ज की गई है। जिसमें हुआ शराब 434 लीटर कीमत करीब 41915 / रूपये तथा अंग्रेजी शराब 369.5 लीटर कीमत करीब 236253 रूपये कुल 826.5 लीटर, कुल कीमत 278168 / रूपये
*जागरूकता अभियान*
नशा मुक्ति अभियान जिले में दिनांक 12 से 26 जून 2022 तक अनुविभाग कुसमी क्षेत्र के शंकरगढ़ में नशा मुक्ति अभियान के बैनर तले "नशे से आजादी पखवाड़ा" मनाने नशीली दवा आपूर्ति / मांग / नुकसान में कमी से संबंधित जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम जैसे रैलियां, सेमीनार, कार्यशालाएं, नशा मुक्ति अभियान दिनांक 20 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक अनुविभाग वाड्रफनगर में नशा मुक्ति अभियान के बैनर तले "नशे से आजादी पखवाड़ा" मनाने नशीली दवा आपूर्ति / मांग / नुकसान में कमी से संबंधित जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम जैसे रैलियां, सेमीनार, कार्यशालाएं, ई-प्रतिज्ञा आदि के माध्यम से वृहद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
*ई-प्रतिज्ञा आदि के माध्यम से वृहद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।* चलित थाना /जनचौपाल जिले में वर्ष 2022 में समस्त थाना चौकी प्रभारियों द्वारा कुल 205 ग्रामों में जाकर चलित थाना / जनचौपाल लगाकर आमजनो की शिकायतों को सुना जा रहा है तथा उनकी समस्याओं को सुनकर यथा संभव निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना चौकी प्रभारियों द्वारा गाँवों में जाकर चौपाल लगाकर महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों को ऐसे अपराधियों से सजग रहने तथा अपराधों के संबंध में व गुड टच / बैड टच के संबंध में समझाईश दी जा रही है।अभिव्यक्ति? महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से एवं महिला सुरक्षा ऐप "अभिव्यक्ति" से अवगत कराने हेतु पूरे जिले में अभियान चलाकर महिलाओं तथा स्कूल में अध्यनरत बच्चियों को जागरूक किया जा रहा है। जिले में कुल 7415 महिलाओं एवं बच्चियों के मोबाईल में "अभिव्यक्ति" ऐप अपलोड कराया गया है। जिले में थाना / चौकी प्रभारीगण द्वारा अभिव्यक्ति एप्प के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु वृहद अभियान चलाकर जिले में महिलाओं एवं बच्चियों के मोबाईल में "अभिव्यक्ति" ऐप अपलोड कराया गया है।जनदर्शन पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है जनदर्शन में प्राप्त शिकायत पत्रों की जांच 07 दिवस में पूर्णकरने की समय-सीमा निर्धारित कर आमजन द्वारा प्रस्तुत शिकायतों / समस्याओं का यथा संभव निराकरण किया जा रहा है।
*"उड़ान" बलरामपुर पुलिस द्वारा दिनांक 27/06/2022 से दिनांक 10/05/2022 के बीच आयोजित* उड़ान कार्यक्रम के तहत सूबेदार / उप निरीक्षक प्लाटून कमाण्डर भर्ती की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया गया जिससे बलरामपुर जिले के वनांचल एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थी (युवक-"उद्यान" बलरामपुर पुलिस द्वारा विक 27/06/2022 में दिनांक 10/08/2022 के बीच उड़ान निरीक्षक वाटून कमाण्डर भर्ती की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिससे बलरामपुर जिले में वन एवं प्रम एवं जिनके पास प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोई साधन नहीं था उन्हें उड़ान कार्यक्रम तहत रामपुर पुलिस द्वारा दिया गया है उन कार्यक्रम में 157 पुरुष एवं 58 महिलाओं कुल 185 अभ्यर्थियों ने कार्यक्रम प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है।*"हम बेटी हमर मान" वर्ष 2022 में हम बेटी हम मान कार्यक्रम के तहत जिले में समस्त नारियों द्वारा कुल 260 ग्रामो में जाकर चौपाल लगाकर महिलाओं एवं नाबालिग अपने तथा अपराधों के बारे में समझाईश दी जा रही है। नारी की दश में उल्लेखनीय उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जा र कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न कानून के संबंध में रहा है। प्रगत जिले के प्रत्येकानामेंट पर प्रत्येक का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रणाली के अन्तर्गत समस्त थाना चौकी में अब तक 7067 लोगों को काट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है कि किसी भी अप्रिय घटना होने पर प्रभारी द्वारा घटना की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देगा बीट प्रणाली के शुरू होने से कोई पटना होने पर बीट प्रभारी ग्रुप के माध्यम से पुलिस को समय पर सूचना मिल सकेगी। जिले में घटित बड़े प्रकरणों में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सीमा पर धनवार बार्डर में दिनांक 07/01/2022 को धनवार वन उपज गाव नाका के पास गाड़ियो
की चेकिंग के दौरान बाड्रफनगर की ओर से उत्तर प्रदेश की और जा रहे आइसर ट्रक को रोक कर चेक करने पर भी सब्जी की बोरी के नीचे
छिपाकर रखे 52 बोरी (करीब 1655-280 कि...) जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। थाना चलनी क्षेत्र के ग्राम मानपुर में सकैती करने वाले पूर्व नक्सली सहित आरोपियों को किया गया गिरफ्तार याना चलगली क्षेत्र के ग्राम मानपुर में दिनांक 12/01/2022 की 09-10 बजे के मध्य में प्राची कमलेश गुप्ता के घर में घुस कर बंदू की नोक पर जान से मारने की धमकी देकर घर में रखे सोना-चांदी एवं नगदी कुल 2,20,000/- रूपये को डकैती करने वाले पूर्व नक्सली सहित 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर पटना में प्रयुक्त हथियार 02 नग 315 बोर गिल बैरल, एक नग दांगी आदि सामग्री बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा 14 पेटी शराब किया गया - दिनांक 15/05/2002 को थाना प्रभारी बसंतपुर द्वारा रात्रि के दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही की को रोककर लेने पर कार में कर रखे से 14 पेटी अंग्रेजी शराब (680 नग गोवा) राम कर आरोपियों के वकी
*चौकी वाड्रफनगर पुलिस द्वारा ब्राउन सुगर तस्कर को किया गिरफ्तार:-* दिनांक 09/06/2022 को चौकी प्रभारी वाड्रफनगर द्वारा आरोपी के मोटरसायकल में ब्राउन सुगर रखकर बिधी की तलाश में रहे आरोपी को पकड़कर आरोपी के पास से 05 ग्राम ब्राउन सुगर जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
बलरामपुर जिले के बाना रामानुजगंज, राजपुर एवं नगर क्षेत्र में लिंग एग्रो कंपनी के नाम पर खड़ी करने वाली 04 अन्य प्रदेशों में 05 करोड़ से अधिक की करने वाले अन्तरराजीय गिरोह के 05 आरोपियों को पर सेल के साथ कई गठित कर से गिरफ्तार कर जेल है। जिला बलरामपुर के थाना रामपुर बलरामपुर पता एवं शंकरगढ़ सहित जिले में बकरी बकरा चोरी के दर्ज मुल 07 प्रकरण में से चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बलरामपुर पुलिस द्वारा 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार सहित 05 नग भी रामद किया गया है। मलिकार्जुन ट्रेडिंग एण्ड सर्विस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर खड़ी करने वाले आरोपियों को किया गय गिरफ्तार थाना बलरामपुर अन्तर्गत मल्लिकार्जुन एण्ड सर्विस प्रायवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी के डायरेक्टर अर्जुन गोप निवासी गुप्ता (ख) के द्वारा मा की लालच देकर दो पहिया, चार पहिया वाहन फाइनेंस के नाम पर बलरामपुर सहित अन्य जिलों में करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
*विभागीय प्राथमिक जांच शिकायत गांव का निकाला*
> विभागीय जांच- वर्ष 2022 में कुल 18 विभागीय जांच आदेशित की गई पूर्व की 10 एवं इस वर्ष की 18 प्रकार कुल 28 विभागीय जाथ प्रकरण में से
*वर्ष 2022 में कुल 17 विभागीय जांच प्रकरण का निराकरण है।*
प्राथमिक वर्ष 2022 में अनुशासन के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के कुल 90 प्राथमिक जांच आदेशित की गई
*प्राथमिक जांच प्रकरण का निराकरण किया गया है। 22 प्रकरण में लंबित है।*
शिकायत जनता विरुद्ध जनता एवं 2022 में 1770 शिकायते प्राप्त हुई है, पुर्व सक्ति 337 को कुल 2107 यतों में से 1997 शिवाय का निराकरण किया गया है। 110 शिकायत जांच में लंबित है। 16 शिकायत पत्रों में जांच उपरांत प्रमाणित पाए जाने पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया है।
शिकायत जनता विरुद्ध पुलिस- वर्ष 2022 में वरिष्ठ कार्यालय से कुल 110 शिकायते प्राप्त हुई है, जिसमें सभी 92 शिकायतों का निराकरण कर
प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालयों की ओर भेजा गया है। 18 शिकायते जांच में लंबित है। स्थानीय शिकायत जनता विन्द्र पुलिस वर्ष 2022 में कुल 84 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमें 62 का निराकरण किया गया है, 22 शिकायत लंबित है।