मुंगेली पुलिस को गुम हुए मोबाईल को ढूढ़ने में एक बार फिर मिली बड़ी सफलता वापस लौटाए लगभग 14.50 लाख रुपये के 120 नग मोबाईल

एंकर---मुंगेली पुलिस को गुम हुए 14 लाख 50 हजार रुपये की 120 नग मोबाईल को ढूढने में मिली बड़ी सफलता जिले के सभी थाना चौकियों में मोबाईल गुम होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए त्वरित निराकरण करते हुए एसपी चंद्रमोहन सिंह ने गुम हुए मोबाईल को ढूंढने के लिए कम्नयुनिटी पुलिसिंग के तहत जिले में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा तिवारी उपनिरीक्षक सत्यम चौहान के नेतृत्व में टीम के द्वारा लगातार खोजबीन कर लगभग 14लाख 50 हजार रुपये की विभिन्न कम्पनियों के 120 नग गुम हुए मोबाइलों को आसपास के जिले बलौदाबाजार, बेमेतरा,कवर्धा,बिलासपुर, जांजगीर, चांपा रायपुर से ढूढने में बड़ी सफलता मिली है ।वही गुम हुए मोबाइल को वापस लाकर सम्बंधित प्रार्थियों, आवेदकों,मोबाईल मालिको को कंट्रोल रूम में विशेष कार्यक्रम कर एसपी चंद्रमोहन सिंह के द्वारा वापस किया गया । वही गुम हुए मोबाईल धारकों ने पुलिस को धन्यवाद दिया और बताया कि उनको उम्मीद नही था कि गुम हुए मोबाईल उसे दोबारा वापस मिलेगा लेकिन पुलिस की पहल से उनकी मोबाईल दोबारा मिला है जिससे बहुत खुश हूं और पुलिस टीम की सभी साथियों को पुनः धन्यवाद देता हूं वही एसपी चंद्रमोहन सिंह ने मीडिया को बताया कि मोबाईल गुम होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी जिसे त्वरित संज्ञान में लेते हुए एक पुलिस की टीम गठित किया गया और जुलाई अगस्त से अभी तक गुम हुए मोबाईल को ढूंढकर वापस किये है ।वही इस गुम हुए मोबाईल को ढूढ़ने में उप निरीक्षक सत्यम चौहान,दिवाकर सिंह,रवि जांगड़े,मनोज सिंह,अब्दुल रियाज,रामकिशोर कश्यप, रवि प्रकाश चन्द्र डाहीरे, तीज राम यादव,परमेश्वर जांगड़े,भेषक पांडेकर,हेमसिंह,राजू साहू एंव साईबर सेल की विशेष भूमिका रही ।