शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों को समस्या को देखते हुए  तहसील वाड्रफनगर में यथावत रखने का कलेक्टर को दिया आदेश

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के तहसील वाड्रफनगर से काटकर उप चलगली में ग्राम पंचायत बरतीकला, के तहत शामिल किया गया था जैसे परसडीहा, शिवरी, बरती खुर्द इंजानी, भगवानपुर खास,सुरसा, शारदापुर ?ई? बूढ़ाटांड ढोढ़ी, पनसारा, जो रा.नि. बरतीकला के अंतर्गत आते है, शामिल किया गया था जिससे ग्रामीणों को उप तहसील चलगली में जाने के लिए 10 किलोमीटर की बजाए 30 किलोमीटर का सफर करना पड़ता वहां जाने के लिए किसी प्रकार का साधन भी नहीं था जिससे ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता जिससे ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा था जैसे ही स्थानीय विधायक व शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम के द्वारा ग्रामीणो कीसमस्या को देखते हुए गंभीरतापूर्वक लेते हुए आज बलरामपुर रामानुजगंज कलेक्टर को लिखित सील पैड में आवेदन उक्त ग्रामों के नागरिकों की अनुसार इन्हें पूर्ववत् वाड्रफनगर तहसील में रखा जावे।

उपरोक्त वर्णित ग्रामों को नवगठित तहसील चलगली में शामिल न किये जाने के संबंध में उक्त ग्रामों के सरपंच, उपसरपंच, पंच एवं ग्रामवासी ग्राम बरतीकला में उपस्थित होकर निर्णय लिया, मैं इनकी उक्त मांगों पर अपनी सहमति व्यक्त करता हूं। उक्त ग्रामों को पूर्ववत् वाड्रफनगर तहसील में रखा जावे, तद्नुसार कार्यवाही करने का आदेश जारी किया गया है