कृषि व लघु उद्योग की स्थापना में दी जा रही है विभिन्न प्रकार की सब्सिडी : राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने ओपन जिम सहित अन्य निर्माण कार्यों का किया लोकापर्ण व शिलान्यास

मंत्री ने जरुतमन्दों को कंबल वितरण किया

किसान औद्योनिक खेती करके आय में कर सकते है बढ़ोतरी : दिनेश प्रताप सिंह




रायबरेली।प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद रायबरेली के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकापर्ण किया एवं जरुतमन्दों को कंबल वितरण किया। उन्होंने न्याय पंचायत रामसाण्डा में सेमरी रनापुर में रामधनी जायसवाल के घर से हरिश्चन्द्र जायसवाल के घर की ओर नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा बाबा की कुटी राम साण्डा में जनसुविधा हेतु चबूतरा एवं शेड़ निर्माण कार्य का लोकापर्ण किया। न्याय पंचायत ऊंचाहार में बरगदही ऊँचाहार देहात में सार्वजनिक स्थल पर ओपेन जिम का निर्माण कार्य, सरायं परसू में ऊँचाहार सामुदायिक केन्द्र के निकट तालाब से शिवमंगल बालिका इण्टर कालेज की और नाला निर्माण तथा बसिया की बाग पट्टी रहस में सार्वजनिक स्थल पर ओपेन जिम का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। न्याय पंचायत खोजनपुर में सरायं सहिजन के कलेह तालाब से अड्डा झील तक नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
शिलान्यास एवं लोकापर्ण कार्यक्रम के दौरान उद्यान मंत्री ने जरुतमन्दों को कम्बल वितरण किया। उन्होंने लोगो से कहा कि प्रदेश सरकार जरुतमन्दों के साथ खड़ी है उनके लिए हर सम्भव सहायता की जा रही है। उन्होंने सर्दी के मौसम में जरुतमन्दों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर वर्ग की चिंता करती है और उनके हितों का ध्यान रख रही है। उन्होंने किसानों को उद्यान विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औद्योनिक खेती करके किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है। उद्यान विभाग द्वारा कृषि व लघु उद्योग की स्थापना हेतु विभिन्न प्रकार की सब्सिडी दी जा रही है, जिसका लाभ किसान ले सकते हैं।वही मंत्री कांग्रेस पार्टी के साथ साथ सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर भी तंज कसा।इस मौके पर जितेंद्र बहादुर सिंह अरखा,ब्लॉक प्रमुख पति बी एन मौर्य, पुत्ती लाल मौर्य,प्रधान संघ अध्यक्ष धनराज यादव,अभिलाष चंद्र कौशल,पूर्व प्रधान इंद्र सेन सिंह,एमएलसी प्रतिनिधि कनक बिहारी सिंह,सावित्री देवी सहित लोग मौजूद रहे।