RSS सुप्रीमो भागवत के शाकाहार अपनाने की एडवाइज़ बरेलवी मौलाना को पसंद नहीं आई..खानेपीने को लेकर धार्मिक फ्रीडम की याद दिलाई

बरेली दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आर एस एस प्रमुख श्री मोहन भागवत जी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर आदमी की अपनी पसंद है, आजाद भारत में हर शख्स को इस बात की आजादी हासिल है कि वे अपनी पसंद के मुताबिक जो चाहे खाएं पिए और कपड़े पहने। कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद को दूसरे समुदाय पर नहीं थोप सकता है और न ही किसी को खाने पिने पर मजबूर किया जा सकता है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आगे कहा कि इस्लाम मज़हब ने अपने अनुयाइयों को बहुत सारे जानवरों का गेश्त खाने को जायज करार दिया है, मुसलमान उस हलाल जानवर के गेस्ट खाता है। हिन्दूसतानी कानून ने कुछ जानवरों के गेस्ट खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, मुसलमान इस कानून पर भी पाबंदी के साथ अमल करता है। इसलिए खाने पिने की चिजों पर पाबंदी नहीं लगाई जा सकती, इसको हर व्यक्ति की अपनी पसंद पर छोड़ दिया जाना चाहिए।