अधिकारियों की लापरवाही से 10 की बजाय 30 किलोमीटर उप तहसील में किया जा रहा है शामिल ग्रामीणों में रोष व्याप्त किया जाएगा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अनिश्चितकालीन हड़ताल चक्का जाम

चलगली तहसील में ग्राम बरती कलां परसडीहा शिवरी बरतीखुर्द, इंजानी ढोढ़ी, पनसारा भगवानपुर सुरसा बुढाटाड़ को सामिल नही करने के वाड्रफनगर तहसीलदार एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के नए तहसील बनाने की घोषणा चलगली में छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री के दौरा किया गया है जिसको लेकर वाड्रफ नगर तहसील से सटे ग्राम ग्राम बरती कलां परसडीहा शिवरी बरतीखुर्द, इंजानी ढोढ़ी, पनसारा भगवानपुर सुरसा बुढाटाड़ को सामिल किया जा रहा है ग्राम पंचायत के द्वारा पूर्व में पंचायत प्रस्ताव बना कर दिया गया था कि निम्न ग्रामों को चलगली में शामिल नहीं करना है उसके बाद भी ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था किए था वक्त हमें वाड्रफनगर में रखा जाए अन्यथा हम सभी ग्राम वासियों के द्वारा चक्का जाम हड़ताल करने के लिए दिवस होना पड़ेगा परंतु इतना करने की करने के बाद भी अधिकारियों के कान में जू तक नहीं चला की गरीबों की मजबूरी भी मजबूरी सुन लिया जाए या देख लिया जाए ग्रामीणों को कितना दूरी में हो वाड्रफनगर हाय या कितना दूर चलगली जाना पड़ेगा एक तो बता दें कि चलगली जाने के लिए किसी भी प्रकार का साधन उपलब्ध कभी भी नहीं हो सकता है वाड्रफनगर ऑफिस जाने के लिए सैकड़ों वाहनों की लाइने लगी रहती है ग्राम वासियों का कहना है कि अगर हमें उप तहसील चलगली में शामिल किया जाता है तो 30 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल चक्का जाम करेंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी बलरामपुर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर को हम लोगों के द्वारा आवेदन व दावा आपत्ति दिया गया था कि समस्त ग्रामों को उप तहसील चलगली में सामिल न किया जाये लेकीन हम सभी जनताओं के माँग को ताक में रखते हुये उप तहसील चल गली में शामिल कर दिया गया। जिसे समस्त ग्रामीणों में जन के द्वारा मजबूर होकर चक्का जाम हड़ताल किया जावेगा ग्राम वासियों का कहना है कि हमें वाड्रफनगर में जनपद पंचायत चौकी थाना तहसील 10 किलोमीटर में जाना पड़ता है और उप तहसील चलगली में शामिल किया जा रहा है हमें 30 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा ग्रामीणों का कहना है कि जितना दिन हो सकेगा उतना दिन मोहन चौक पर चक्का जाम धरना प्रदर्शन किया जावेगा जब तक उच्च अधिकारी के द्वारा लिखित में आश्वासन वाड्रफनगर में यथावत रखा जाएगा तभी चक्का जाम समाप्त किया जाएगा