भगतपुर टांडा के पूर्व ब्लाक प्रमुख के पौत्र की सड़क हादसे में मौत

भगतपुर। बीती रात एक युवक की घने कोहरे में रास्ता भटकने के कारण मोटरसाइकिल के नीचे दबकर युवक की मौत हो गई। मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई किये शव को घर ले गये।

जानकारी के अनुसार ब्लाक भगतपुर टांडा के पूर्व ब्लाक प्रमुख चौ. हरज्ञान सिंह के पौत्र अमित चौधरी (25) वर्ष पुत्र चौधरी हर्षभान सिंह निवासी ग्राम चतरपुर नायक बीती रात करीब 11 बजे उत्तराखंड के काशीपुर स्थित केवीआर हॉस्पिटल से अपने घर वापस आ रहा थे। घना कोहरा होने के कारण उन्हें रास्ता दिखाई नहीं दिया। जिसकी वजह से वह रास्ता भटक गए और दूसरी दिशा में जाने लगे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल रास्ते से फिसलकर गहरे खेत में जा गिरी। बताते हैं कि अमित मोटरसाइकिल के नीचे दब गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए । पूरी रात खेत में पड़ा रहने से उनकी मौत हो गई। सुबह गांव निवासी इरफान पुत्र प्यारेलाल जब खेतों की तरफ गए तब उन्होंने एक व्यक्ति को खेत में पड़ा देखकर 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तब 112 नंबर पुलिस ने थाना पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर मृतक युवक के परिजन पहुंच गए परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया और शव को घर ले गए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया। आपको बता दें कि मृतक युवक अमित के पिताजी चौधरी हर्षभान सिंह उत्तराखंड राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष हैं। जवान बेटे की मौत से उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। साथ ही परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है।